बरेली: जोगी नवादा गोलीकांड में भाजपा नेता के भतीजे समेत दो की संपत्ति होगी कुर्क, वारंट जारी

बरेली, अमृत विचार: जोगी नवादा गोलीकांड में आरोपी वरिष्ठ भाजपा नेता के भतीजे टिंकू राठौर और आईवीआरआई के सेवानिवृत्त कर्मचारी के बेटे अभिषेक सिंह की संपत्ति कुर्क करने के लिए बारादरी पुलिस ने कोर्ट में आवेदन किया है। फरार दोनों आरोपियों के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर चुके हैं। दोनों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी है।
थाना क्षेत्र के जोगीनवादा की रहने वाली अधिवक्ता रीना सिंह ने आरोप लगाया था कि उनके परिवार की मोहल्ले के ही सौरभ राठौर समेत अन्य लोगों से रंजिश चल रही है। पिछले साल आठ दिसंबर की शाम उनके पति लखन सिंह स्कूटी से घर आ रहे थे तो आरोपियों ने रोककर हमला कर दिया।
बीच बचाव में आए लखन के भाई सूरजभान, प्रेमपाल और दरबारी लाल पर भी हमला कर दिया। लाठी-डंडों और नाजायज असलहों से हमले में सूरजभान व लखन के पैर और प्रेमपाल के पेट में गोली लगी। दरबारी लाल के एक पैर में फ्रैक्चर हो गया।
रीना सिंह की तहरीर पर जोगीनवादा निवासी सौरभ राठौर, उसके भाई टिंकू राठौर, रजत राठौर, शिवम राठौर, आकाश राठौर, विशाल, हिमालय राठौर, अमित राठौर, लालू पटेल, अभिषेक तमंचा, गोपाल मिश्रा समेत कई अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इस मुकदमे में कई आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। लेकिन टिंकू राठौर और अभिषेक तमंचा फरार चल रहे हैं।
बारादरी पुलिस की संस्तुति पर एसएसपी ने दोनों के खिलाफ 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार कई ठिकानों पर दबिश दी। लेकिन, आरोपियों का कुछ सुराह नहीं लग पाया। अब पुलिस ने दाेनों की संपत्ति की कुर्की के लिए कोर्ट में आवेदन किया है।
दबंग हैं आरोपी, दर्ज हैं कई मुकदमे
मुकदमे में नामजद आरोपी काफी दबंग हैं। टिंकू राठौर, आकाश राठौर और विशाल राठौर एक भाजपा नेता के भतीजे हैं। पहले भी कई बार आपराधिक मामलों में इनकी संलिप्तता सामने आई लेकिन राजनैतिक रसूख के चलते कड़ी कार्रवाई नहीं हो सकी।
इस मुकदमे के मुख्य आरोपी सौरभ राठौर पर चार मुकदमे दर्ज हैं। इनामी घोषित किए गए टिंकू राठौर पर जानलेवा हमला व बलवा के पांच मुकदमे हैं। आकाश राठौर व विशाल पर एक-एक और अभिषेक तमंचा पर तीन मुकदमे दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें- Bareilly: एथेनॉल फैक्ट्री में फटा बॉयलर...आग लगने से दो मजदूर झुलसे