Bareilly: शेयर बाजार में आई भारी गिरावट, निवेशकों के डूबे 50 करोड़ से अधिक रुपये

Bareilly: शेयर बाजार में आई भारी गिरावट, निवेशकों के डूबे 50 करोड़ से अधिक रुपये

बरेली, अमृत विचार: शेयर बाजार में सोमवार को सवा दो घंटे में भारी गिरावट से बरेली के निवेशकों के भी 50 करोड़ से अधिक रुपये डूब जाने का अनुमान है। विशेषज्ञों का मानना है कि छोटे और मझोले निवेशकों को सबसे तगड़ा झटका लगा है। साथ ही रोजाना ट्रेडिंग करने वाले इंट्राडेकर ट्रेडरों को सर्वाधिक नुकसान हुआ।

जिले में शेयर बाजार में निवेश करने वालों की संख्या करीब तीन लाख है जिनका निवेश सामान्य तौर पर तीन सौ करोड़ तक रहता है। इसके अलावा सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) में भी जिले में एक हजार करोड़ रुपये तक का निवेश होने का अनुमान है।

सोमवार सुबह बाजार खुलते ही गिरावट शुरू होने से सभी निवेशक नुकसान उठाते हुए बिकवाली में लग गए। अनुमान है कि शेयर बाजार में तीन महीने तक और उतार-चढ़ाव रह सकता है। इससे उबरने में बाजार को कई महीने लग सकते हैं।

एंजल वन इन्वेस्टमेंट के अनुराग शर्मा ने बताया की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर से बाजार अधिक प्रभावित है। सोमवार को सेंसेक्स के शेयरों में एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टुब्रो, टेक महिंद्रा और एनटीपीसी में सबसे ज्यादा गिरावट रही। वहीं, आईटी क्षेत्र के शेयर भी सबसे ज्यादा प्रभावित रहे।

छोटे निवेशकों का बाजार से दूर रहना बेहतर
कार्वी के पूर्व एजीएम बीएन द्विवेदी ने बताया की भारतीय शेयर बाजार कई महीनों से कुछ अच्छा नहीं चल रह है। निवेशकों के करोड़ों रुपये डूब गए हैं। अभी दो-तीन महीने बाजार में गिरावट का दौर जारी रहेगा।

छोटे निवेशकों को बाजार से दूर रहना बेहतर होगा। उन्होंने बताया की कोई भी फैसला जल्दबाजी में बिल्कुल नहीं लें। बाजार को संभलने दें। उसके बाद ही फैसला लें। 

ये भी पढ़ें- बरेली: जोगी नवादा गोलीकांड में भाजपा नेता के भतीजे समेत दो की संपत्ति पर चलेगा बुलडोजर, वारंट जारी