HC की नाराजगी : बिना बताए दिल्ली के युवक को उठा ले गई यूपी पुलिस, डीजीपी से रिपोर्ट दाखिल करने को कहा

HC  की नाराजगी : बिना बताए दिल्ली के युवक को उठा ले गई यूपी पुलिस, डीजीपी से रिपोर्ट दाखिल करने को कहा

Amrit Vichar, Lucknow Desk: दिल्ली उच्च न्यायालय ने स्थानीय पुलिस को सूचित किए बिना राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एक निवासी को गिरफ्तार करने के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक को एक जांच रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया। न्यायमूर्ति प्रतिभा एम. सिंह और न्यायमूर्ति रजनीश कुमार गुप्ता की पीठ ने उत्तर प्रदेश पुलिस के वकील को नोटिस जारी कर पूर्व में निर्देशित जांच पर स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा। 20 मार्च को उपलब्ध कराए गए पीठ के आदेश में कहा गया है, “…पुलिस आयुक्त/उत्तर प्रदेश के डीजीपी रिपोर्ट दाखिल करें।”

अदालत एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने दिल्ली पुलिस को कोई पूर्व सूचना दिए बिना 18 फरवरी को दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक व्यक्ति को रोका और अज्ञात स्थान पर ले गई। याचिकाकर्ता को बाद में 19 फरवरी को उत्तर प्रदेश की एक अदालत ने रिहा कर दिया। अदालत ने कहा था कि उचित प्रोटोकॉल का पालन किए बिना किसी दूसरे राज्य में गिरफ्तारी नहीं की जा सकती।

अदालत ने ग्रेटर नोएडा के पुलिस आयुक्त को रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा था। याचिकाकर्ता सतिंदर सिंह भसीन की ओर से पेश हुए वकील विशाल गोसाईं ने कहा था कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने याचिकाकर्ता को बयान दर्ज कराने के लिए नहीं बुलाया था और डीजीपी को स्थिति रिपोर्ट दाखिल करनी चाहिए थी।

यह भी पढ़ें:- कुणाल कामरा पर भड़के सीएम फडणवीस, कहा- अनुचित टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी

ताजा समाचार

दिल्ली में भाजपा सरकार बनने से राम राज्य की शुरुआत हुई: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
Kanpur: निर्माण कार्य रोकने पर दो पक्षों में जमकर बवाल, पथराव के साथ हुई मारपीट, 39 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बाराबंकी: बाबू केडी सिंह संग्रहालय के लिए पांच करोड़ जारी, खेल प्रेमियों में दौड़ी खुशी की लहर    
दुधवा में मिला अत्यंत दुर्लभ प्रजाति का लंबी नथनी वाला बेल सांप, वन अधिकारियों ने भारतीय वन्यजीव संरक्षण के लिए बताया महत्वपूर्ण खोज
उन्नाव में किसान का अधजला शव मिलने से सनसनी: गर्दन में मिला रस्सी का फंदा, हत्या या आत्महत्या में उलझी गुत्थी
Eid Ul Fitr 2025 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद की दी बधाई, बोले- अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है ये त्योहार