सैफ अली खान होटल मारपीट मामले में मलाइका अरोड़ा की बढ़ी मुश्किलें, अदालत से फिर मिला वारंट

सैफ अली खान होटल मारपीट मामले में मलाइका अरोड़ा की बढ़ी मुश्किलें, अदालत से फिर मिला वारंट

मुंबई। मुंबई की एक अदालत ने 2012 में एक प्रवासी भारतीय व्यवसायी से अभिनेता सैफ अली खान द्वारा कथित रूप से मारपीट किए जाने संबंधी मामले में गवाह के तौर पर पेश नहीं होने पर अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के खिलाफ फिर से जमानती वारंट जारी किया है। मलाइका उस लोगों में शामिल थीं जो 22 फरवरी, 2012 को खान के साथ उस पांच सितारा होटल में रात्रि भोज पर गए थे जहां यह कथित घटना हुई।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एस्प्लेनेड अदालत) के. एस. झंवर मामले में गवाहों का बयान दर्ज कर रहे हैं। अदालत ने सबसे पहले 15 फरवरी को मलाइका अरोड़ा के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था लेकिन वह अदालत में पेश नहीं हुईं जिसके बाद यह वारंट सोमवार को पुन: जारी किया गया। मामले में आगे की सुनवाई 29 अप्रैल को होगी। 

प्रवासी भारतीय व्यवसायी इकबाल मीर शर्मा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद सैफ अली खान और दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। बाद में तीनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया। जब यह झगड़ा हुआ, उस समय सैफ अली खान के साथ उनकी पत्नी करीना कपूर, करीना की बहन करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा एवं मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा समेत अभिनेता के कुछ मित्र होटल में मौजूद थे। 

पुलिस के अनुसार, जब शर्मा ने अभिनेता एवं उनके दोस्तों से शोर-शराबा करने को मना किया तो सैफ ने कथित तौर पर उन्हें धमकाया और बाद में शर्मा की नाक पर मुक्का मारा जिससे उनकी नाक की हड्डी टूट गई। प्रवासी भारतीय व्यवसायी ने सैफ और उनके दोस्तों पर अपने ससुर रमन पटेल को पीटने का भी आरोप लगाया। 

दूसरी ओर, सैफ ने आरोप लगाया कि शर्मा ने भड़काऊ बातें कीं और उनके साथ आई महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जिसके कारण हंगामा हुआ। सैफ और उसके दो दोस्तों - शकील लदाक और बिलाल अमरोही - पर भारतीय दंड संहिता की धारा 325 (हमला) के तहत आरोप पत्र दायर किया गया है। 

यह भी पढ़ें:- तीन को उम्रकैद : चरपाई पर सो रहे दम्पति की गला रेत कर की थी हत्या, दोष सिद्ध होने पर अदालत ने सुनाया फैसला

ताजा समाचार

Hero MotoCorp: इस बड़ी वजह के चलते हीरो मोटोकॉर्प ने चार संयंत्रों में रोका उत्पादन
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कानपुर से किया किनारा; पहले कई मामलों को लेकर कानपुर में कई बार हो चुका माहौल खराब
पूर्व विधायक दुर्गेश पाठक के आवास पर CBI की रेड, बोली AAP- डर के कारण रची गयी साजिश
Kanpur; निलंबित ACP मोहसिन खान IIT से निष्कासित: छात्रा ने लगाया था यौन शोषण का आरोप, बोली- खुद को अविवाहित बताकर की दोस्ती
नीरज चोपड़ा ने दक्षिण अफ्रीका में मचाया धमाल, 84.52 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर शीर्ष स्थान हासिल किया
कर्नाटक सरकार जाति जनगणना रिपोर्ट पर मंत्रिमंडल में चर्चा करेगी और फैसला लेगी: खरगे