Bareilly: बारिश होगी कल, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी

Bareilly: बारिश होगी कल, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी

बरेली, अमृत विचार: तेज धूप की वजह से सोमवार को लोग गर्मी से बेहाल हो गए। दिन के साथ रात के तापमान में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। मौसम विभाग ने बुधवार से चार दिनों तक बादल छाए रहने और बारिश के आसार जताए हैं, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।

सोमवार को जिले में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 38.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में 19.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हवा में नमी सुबह 52 प्रतिशत और शाम को 29 प्रतिशत दर्ज की गई।

वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने का अनुमान है। वहीं बुधवार से रविवार तक अधिकतम तापमान 34 से 37 और न्यूनतम तापमान 22 से 23 डिग्री तक रिकॉर्ड होने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: 'केसरी' की मौत का कसूरवार गोरखपुर चिड़ियाघर प्रशासन, PM रिपोर्ट ने खोली लापरवाही की परतें