मुरादाबाद: निर्यातक के बेटे के घर हुई लूट का खुलासा, तीन गिरफ्तार

मुरादाबाद: निर्यातक के बेटे के घर हुई लूट का खुलासा, तीन गिरफ्तार

मुरादाबाद, अमृत विचार: सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में निर्यातक के बेटे के घर लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों ने निर्यातक के बेटे के घर से मात्र 100 रुपये और एक मोबाइल लूटा था। तीन घंटे घर को खंगालने के बाद बदमाशों को जेब में 100 रुपये ही मिले थे। मुख्य आरोपी अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं लगा है।

थाना सिविल लाइंस क्षेत्र की जिगर कालोनी में निर्यातक अख्तर हुसैन का बेटा नासिर हुसैन साइबर थाने के पास तीन मंजिला घर में अकेले रहते हैं। नासिर हुसैन रोजाना की तरह मकान की तीसरी मंजिल पर सो रहे थे। शनिवार तड़के लगभग चार बजे बदमाश मकान में दाखिल हो गए थे। लूटपाट करने के बाद बदमाश नासिर हुसैन को शौचालय में बंद करके भाग गए थे। नासिर हुसैन ने घर से एक सोने का हार, लैपटाप, मोबाइल और कीमती कपड़े लूटने की बात बताई थी। 

बदमाश घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी उखाड़कर ले गए थे। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए बदमाशों को पकड़ने के लिए सीओ सिविल लाइंस कुलदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित की थी। साथ ही एसओजी की टीम को भी लगा दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से शिनाख्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में जब बदमाशों ने बताया कि हमने मात्र 100 रुपये और मोबाइल की लूट की है तो शुरुआत में पुलिस को भी विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जब बार-बार पूछताछ के बाद भी उन्होंने बयान नहीं बदले तो पुलिस ने नासिर हुसैन को भी पूछताछ के लिए थाने बुला लिया। 

आमना-सामना कराने के बाद यह स्पष्ट हो गया की बदमाशों ने 100 रुपये और मोबाइल की ही लूट की है। सोमवार को दोपहर में प्रेसवार्ता करके मामले का पर्दाफाश करते हुए एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि लूटपाट करने वाले शावेज उर्फ सपेरा, उबेद उर्फ बीडी, अदि उर्फ दतुआ निवासी चक्कर की मिलक को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से लूटी हुई नकदी में से 60 रुपये और मोबाइल बरामद किया है। फरार आरोपी मोनू उर्फ मोलू उर्फ रहमान कई दिनों से नासिर हुसैन के घर की रेकी कर रहा था। चारों बदमाशों को यह पता था कि वह घर में अकेला रहता था। 

शराब पीकर रात में देर से पहुंचता है और निर्यातक का बेटा होने की जानकारी मिली तो बदमाशों को लगा की घर में अच्छी खासी नकदी होगी। इसलिए इन्होंने लूटपाट की योजना बनाई। उन्होंने बताया कि नासिर हुसैन शराब पीने का आदी है। इसलिए के चलते परिवार से भी संबंध अच्छे नहीं है। पत्नी छोड़कर जा चुकी है। कोई काम भी इस समय नहीं कर रहा है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद: 30 से अधिक अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, दो मंजिला निर्माण भी किया ध्वस्त