हल्द्वानी: नौकुचियाताल और भीमताल को संवारेगा जिला विकास प्राधिकरण

हल्द्वानी: नौकुचियाताल और भीमताल को संवारेगा जिला विकास प्राधिकरण

हल्द्वानी, अमृत विचार। जनपद में पर्यटकों को सहूलियत देने के मकसद से जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण ने भीमताल और नौकुचियाताल को संवारने का फैसला किया है। इसमें झीलों के सौंदर्यीकरण के साथ ही जन सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी, ताकि पर्यटक आकर्षित हो सकें।

जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण ने नौकुचियाताल और भीमताल के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव बनाया है, जिसे प्रशासन से मंजूरी मिल गई है। अब इस प्रस्ताव की डीपीआर बनाई जा रही है। इसमें भीमताल व नौकुचियाताल झील के चारों ओर पैदल पाथ-वे, आकर्षक रेलिंग, लाइट्स, सेल्फी प्वाइंट्स, बैठने के लिए आकर्षक बेंच, शौचालय वगैरह विकसित किया जाएगा।

इसका सीधा मकसद पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटकों को सुविधाएं व सहूलियत देना है। भीमताल में सिर्फ झील के चारों ओर ही नहीं बल्कि पंत पार्क का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा। डीपीआर बनते ही मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू हो जाएगा। इसका अनुमानित खर्च लगभग पांच से छह करोड़ रुपये आंका जा रहा है। हालांकि डीपीआर बनने के बाद लागत पता चलेगी।

सचिव विजय नाथ शुक्ला ने बताया कि उपाध्यक्ष के निर्देशानुसार नौकुचियाताल व भीमताल का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसकी डीपीआर बनाई जा रही है, मंजूरी मिलते ही जल्द काम शुरू होगा।