हरदोई: खडंजा किनारे पड़ा मिला हिस्ट्रीशीटर शराफत का शव, इलाके में हड़कंप, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
अतरौली/हरदोई। यूपी के हरदोई में शनिवार दोपहर अतरौली थानाक्षेत्र के ग्राम शांति खेड़ा मजरा मंहगवा में महमूदपुर मार्ग के किनारे हिस्ट्री शीटर का शव पड़ा हुआ मिला, चार जगह जले के निशान मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। परिजनों ने गांव निवासी एक युवक पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
शांतिखेड़ा निवासी शराफत उर्फ भूरा 27 शनिवार की सुबह करीब 10 बजे बाइक से घूमने गया हुआ था, दोपहर करीब एक बजे राहगीरों ने बताया गांव के रास्ते में खडंजा किनारे शराफत का शव पड़ा हुआ है , मौके पर पहुंचे परिजनों ने जाकर देखा शराफत के दोनों पैर चार जगह जले हुए थे। परिजनों ने गांव निवासी एक युवक पर शराब पिलाकर पिटाई कर हत्या कर देने का आरोप लगाया हुआ है।
मृतक के भाई आजाद उर्फ पुनिया ने बताया की शराफत की पत्नी आठ वर्ष पूर्व घर छोड़कर चली गई हुई थी। पुलिस ग्रामीणों व परिजनों से पूछताछ करते हुए मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है। सीओ संडीला सतेंद्र सिंह ने बताया शराफत अतरौली थाने का हिस्ट्रीशीटर था , मौत के कारण का पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:-प्रतापगढ़: नाबालिग बेटी से दरिंदगी करने वाले बाप को 20 साल की जेल, 50 हजार अर्थदण्ड