हरदोई: 'कोलकाता कांड के दोषियों को मिले कठोर दंड', शिक्षाविद ने राष्ट्रपति को भेजा पत्र

हरदोई: 'कोलकाता कांड के दोषियों को मिले कठोर दंड', शिक्षाविद ने राष्ट्रपति को भेजा पत्र
मौसमी चटर्जी, हरदोई- 6

हरदोई, अमृत विचार। कोलकाता के अस्पताल में महिला डॉक्टर की बर्बरतापूर्वक की गई हत्या के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। सजा ऐसी हो कि अपराधियों के लिए नजीर बन जाए, जिससे ऐसे अपराधों पर रोक लग सके। कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में 31 वर्षीय महिला डॉक्टर के साथ की गई बर्बरता व हत्या बहुत ही निंदनीय है। यह बात शिक्षाविद मौसमी चटर्जी प्रधानाचार्य सेंट जेवियर्स ने राष्ट्रपति को पत्र भेज कर कही। 

उन्होंने कहा कि एक तरफ हम स्वतंत्रता के 78वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर देश में ऐसी मानसिकता के लोग भी हैं। जो दूसरों को जीवन देने वाली डॉक्टर के साथ ऐसा जघन्य अपराध करते हैं। उन्होंने राष्ट्रपति से ऐसा अपराध करने वालों को कठोर सजा दिलाने की मांग की, जिससे दूसरे लोग ऐसा अपराध करने से डरें।

ये भी पढ़ें- हरदोई: अधिवक्ता की हत्या करने वाले तीसरे शूटर से पुलिस की मुठभेड़, पैर में लगी गोली

ताजा समाचार