जम्मू-कश्मीर: डोडा मुठभेड़ में सेना का कैप्टन शहीद, एक आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर: डोडा मुठभेड़ में सेना का कैप्टन शहीद, एक आतंकवादी ढेर

जम्मू,अमृत विचार। जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को सुरक्षा बल और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सेना के एक कैप्टन शहीद हो गये जबकि एक आतंकवादी को मारा गया।

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सेना और पुलिस ने पटनीटॉप के पास जंगल में मंगलवार की शाम संयुक्त अभियान शुरू किया था। इसी दौरान दोनों पक्षों (सुरक्षा बल और आतंकवादियों) के बीच मुठभेड़ में सेना के कैप्टन दीपक सिंह शहीद हो गये। वहीं सुरक्षा बलों की कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से एक एम-4 राइफल और अन्य युद्धक सामान बरामद किए।

सेना की व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर पोस्ट किया, “अभियान के दौरान एक आतंकवादी को मारा गया। मौके से एम-4 राइफल के अलावा एक एके 47 बरामद की गई है। ऑपरेशन जारी रहने के दौरान रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। बहादुर कैप्टन दीपक सिंह के सर्वोच्च बलिदान को सलाम। व्हाइट नाइट कोर दुख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ एकजुट है।” डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जावेद इकबाल ने कहा कि ऑपरेशन जारी है तथा रिपोर्ट मिलने पर आगे के विवरण साझा किये जायेंगे।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: अखंड भारत का जिक्र कर सीएम योगी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-बांग्लादेश में हिन्दू जान बचाने की लगा रहे गुहार