बहराइच: सात छात्र-छात्राओं का दल दिल्ली के लिए रवाना, डीएम ने झंडी दिखाकर किया रवाना

बहराइच: सात छात्र-छात्राओं का दल दिल्ली के लिए रवाना, डीएम ने झंडी दिखाकर किया रवाना

बहराइच, अमृत विचार। जिले के बोझिया में स्थित एकलव्य माडल विद्यालय के छात्र और छात्राओं के दल को सोमवार को कलेक्ट्रेट से डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वतंत्रता दिवस पर सभी छात्र दिल्ली में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। दूसरे दिन राष्ट्रपति से मुलाकात भी करेंगे। 

मिहीपुरवा विकास खंड के ग्राम पंचायत बोझिया में एकलव्य माडल विद्यालय संचालित है। इस विद्यालय में अनुसूचित जनजाति के छात्र और छात्राएं निःशुल्क शिक्षा ग्रहण करते हैं। विद्यालय के सात छात्र और छात्राओं का चयन इस बार के स्वतंत्रता दिवस में विशिष्ट अतिथि के रूप में हुआ है। छात्राओं के दल को सोमवार को जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

cats

जिलाधिकारी ने बताया कि तीन छात्र और चार छात्राएं दल में शामिल हैं। यह सभी लखनऊ जाने के बाद दिल्ली जाएंगे। वहां स्वतंत्रता दिवस में सभी जन जातीय बच्चे शामिल होंगे। इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी राम शंकर गुप्ता, परियोजना निदेशक यूके सिंह समेत अन्य शामिल रहे।

राष्ट्रपति को देंगे कलाकृति

जिले से दिल्ली के लिए रवाना हुए छात्रों के दल द्वारा 16 अगस्त को राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। इसके बाद सभी ओडीपी के तहत बने कलाकृति को राष्ट्रपति को देंगे। राष्ट्रपति से जन जातीय छात्र अपनी कला के बारे में जानकारी देंगे।

यह भी पढ़ें:-Adani Group की सभी कंपनियों के शेयर में गिरावट, Adani Energy का शेयर 17 प्रतिशत लुढ़का

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: मेडिकल स्टोर पर लगा सरकारी डॉक्टर का बोर्ड वायरल, फ्री इलाज के दावे पर फंसे त्वचा रोग विशेषज्ञ
अमरोहा: पति कर रहा था दूसरी शादी, पत्नी ने रुकवाई, तीन बच्चों को लेकर पहुंची थाने, घंटों चला ड्रामा, जानिए पूरा मामला
बाराबंकी: शिकायतों के निस्तारण कर बोली आईएएस-बीडीओ, गांव को रखे स्वच्छ
बाराबंकी: सक्रिय हुई पुलिस तो हाथ लगे चोर, चार घटनाओं से हटा पर्दा
Chitrakoot: दहेज हत्या में दोषी सिपाही को 20 वर्ष का सश्रम कारावास
सीएम डैशबोर्ड: कानून व्यवस्था में गोरखपुर और सुल्तानपुर 69वें पायदान पर, मेरठ सबसे पीछे, पहले नंबर पर रामपुर काबिज