लखीमपुर खीरी: मेडिकल स्टोर पर लगा सरकारी डॉक्टर का बोर्ड वायरल, फ्री इलाज के दावे पर फंसे त्वचा रोग विशेषज्ञ

लखीमपुर खीरी: मेडिकल स्टोर पर लगा सरकारी डॉक्टर का बोर्ड वायरल, फ्री इलाज के दावे पर फंसे त्वचा रोग विशेषज्ञ

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर के एक मेडिकल स्टोर पर जिला अस्पताल में तैनात त्वचा रोग विशेषज्ञ के नाम का बोर्ड लगा है। इस पर मरीज नि:शुल्क देखा जाना अंकित है। शुक्रवार को मेडिकल स्टोर पर लगे बोर्ड की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होकर चर्चा का विषय बन गई। 

जिला अस्पताल में त्वचा रोग विशेषज्ञ के पद पर डॉ. दीपेंद्र गौतम तैनात है। हाथीपुर वार्ड के एक मेडिकल स्टोर पर इनके नाम का बोर्ड लगा है, जिस पर नि:शुल्क मरीज देखना अंकित हैं। यह बोर्ड शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसको लेकर लोग तमाम तरह के कयास लगाने लगे हैं। लोगों का कहना है कि मेडिकल स्टोर पर बैठकर डॉक्टर नि:शुल्क ओपीडी करेंगे। 

ऐसे में डॉक्टर मरीजों को दवाएं लिखेगें, जो मेडिकल स्टोर पर ही मिलेंगी। सिर्फ कहने के लिए पर्चा नि:शुल्क होगा। इसकी भरपाई दवाओं और जांच से पूरी होगी। हालांकि सोशल मीडिया पर बोर्ड की फोटो वायरल होने के बाद त्वचा रोग विशेषज्ञ ने बैकफुट आकर अब अपना इरादा बदल दिया है।

मेडिकल स्टोर पर अभी ओपीडी नहीं कर रहे हैं। हालांकि इसका इरादा बनाया था, क्योंकि एक एनजीओ ने नि:शुल्क त्वचा रोगियों को देखने का आग्रह किया था। इस पर हमने अनुमित मिलने के बाद ही बैठने की हामी भरी थी। मगर, एनजीओ वालों ने अति उत्साह में बोर्ड लगा दिया। जो कि गलत है। - डॉ. दीपेंद्र गौतम, त्वचा रोग विशेषज्ञ जिला अस्पताल

सरकारी चिकित्सक सरकारी अस्पतालों के अलावा अन्य कहीं भी बैठकर ओपीडी नहीं कर सकते। भले ही वह नि:शुल्क ही क्यों न हो। यदि इस तरह कोई मामला संज्ञान में आता है तो संबंधित से जवाब तलब होगा।- डॉ. आरके कोली, सीएमएस जिला अस्पताल

यह भी पढ़ें- अमरोहा: पति कर रहा था दूसरी शादी, पत्नी ने रुकवाई, तीन बच्चों को लेकर पहुंची थाने, घंटों चला ड्रामा, जानिए पूरा मामला