बरेली: रक्षाबंधन पर भाई की कलाई श्री राम की राखी से सजेगी...

एक सप्ताह पहले ही बाजार में राखी खरीदने के लिए पहुंच रहे लोग

बरेली: रक्षाबंधन पर भाई की कलाई श्री राम की राखी से सजेगी...

बरेली, अमृत विचार : रक्षाबंधन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बाजार में राखियों पर श्रीराम का रंग चढ़ गया है। श्रीराम और अयोध्या मंदिर से संबंधित राखियों की मांग ज्यादा है। इसके अलावा अलग-अलग तरह की राखियां भी बाजार में उपलब्ध हैं।
बड़ा बाजार, कुतुबखाना, डीडीपुरम, सिविल लाइंस समेत अन्य प्रमुख बाजारों में दुकानों पर राखियां सज गई हैं। कई दुकानदारों ने बताया कि पिछले वर्षों की तुलना में इस बार श्रीराम से संबंधित राखियों की बिक्री में 30-40 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। सिविल लाइंस के दुकानदार अवधेश शर्मा ने बताया कि इस साल खासतौर पर राम से संबंधित राखियों का बड़ा स्टॉक रखा है। ग्राहक विशेष रूप से राम की तस्वीर वाली राखियों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। लोग धार्मिक भावनाओं के साथ राखी खरीद रहे हैं। बड़ा बाजार में दुकानदार मोहन कुमार ने बताया कि इस बार बाजार में श्रीराम से संबंधित राखियों को ग्राहक अधिक पसंद कर रहे हैं। ग्राहकों का कहना है कि वे इस बार राखी पर राम के प्रतीक को अपने भाई-बहन के रिश्ते की पवित्रता और आध्यात्मिक महत्व को जोड़ना चाहते हैं। इस वर्ष बाजार में राम से संबंधित राखियों की विविधता भी बढ़ गई है। बाजार में 10 से 250 रुपये तक की राखियां मौजूद हैं। कुछ राखियों पर श्रीराम की छवि के साथ-साथ उनकी वाणियों और संदेशों को भी खूबसूरती से डिजाइन किया गया है। चाहबाई के पंकज पटवा ने बताया कि इस बार राम के चित्र, रामायण के श्लोक और धार्मिक प्रतीक वाली राखियां तैयार की हैं। ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

दुकानदारों को अच्छे व्यापार की आस

दुकानदार विपिन के मुताबिक इस बार बाजार में ग्राहकों की ओर से श्रीराम से संबंधित राखियां मांगी जा रही है। पहले राधे-श्याम, खाटू श्याम की राखियों को ही प्राथमिकता दी जाती थी। वहीं अमन ने बताया कि रक्षाबंधन पर पहले खरीददारी तीन दिन पहले ही होती थी लेकिन इस बार सप्ताह भर पहले से भी लोग बाजार आकर खरीदारी कर रहे हैं। यह त्योहार अच्छा जाने की उम्मीद है। 

ताजा समाचार

Kannauj में किशोर की रोटावेटर से कटकर मौत: खेत की जुताई करते समय हुआ हादसा, चालक ट्रैक्टर समेत फरार
44 दिन 13 शिकार 50 गांव में दहशत बरकरार : शीतकालीन अवकाश खत्म होने के बाद स्कूलों में दिखा बाघ का डर
Kannauj में दुकानदार व पुत्रियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा: आरोपियों ने दुकान में रखी नकदी भी लूटी, इस बात पर हुआ विवाद...
लखीमपुर खीरी: ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दो घायल
Etawah में दो करोड़ रुपये के मोबाइल चोरी करने वाले गिरफ्तार: इस तरह किया था सारा खेल... जानकर सभी हैरान
शाहजहांपुर: ये सड़कें हादसों से दहल उठीं...पांच साल के मासूम समेत दो की मौत, छह घायल