बरेली:तौकीर बोले...मुंबई का ये डॉन मुसलमानों का रहनुमा था

मुंबई में कार्यक्रम के दौरान तौकीर के बयान का वीडियो वायरल

बरेली:तौकीर बोले...मुंबई का ये डॉन मुसलमानों का रहनुमा था

बरेली, अमृत विचार: आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने एक बार फिर अपने बयान से सबको चौंका दिया। मुंबई में एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब तक मुसलमानों के ऊपर से मजबूरी का टैग नहीं हटेगा तब तक हालात नहीं सुधरेंगे। मुझ जैसे बहुत सारे लोग इस कौम को मिले हैं जिन्होंने  मुसलमानों के हालात को देखते हुए संगठन का निर्माण किया। उन्होंने डॉ. जलील फरीदी के संघर्षों का जिक्र किया। तो दूसरी तरफ उन्होंने मुंबई के मशहूर डॉन रहे हाजी मस्तान को भी कौम का रहनुमा बताया।

मौलाना तौकीर रजा खां ने कहा कि आज काम सिर्फ वही कर सकता है जिसके अंदर हुसैनी जज्बा है। मौलाना ने कहा कि मैंने करीब 14-15 साल से कोई चुनाव नहीं लड़ा, अपनी पार्टी को साइड कर दिया है। क्योंकि मुझे ये लग रहा था कि जिनके खिलाफ चुनाव लड़ रहा हूं उनको फायदा पहुंच रहा है। मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि किसी को तो एक राय होकर मुसलमानों का नेता मानना होगा। लेकिन यह बहुत मुश्किल है। क्योंकि इसमें भी देवबंदी, बरेलवी का भेद पैदा हो जाएगा। इसलिए उनका मानना है कि एक सेंट्रल कमेटी बनाकर अच्छे लोगों को उसमें शामिल किया जाए। फिलहाल तो हमें अपने वजूद को बचाने पर फिक्र करनी चाहिए। क्योंकि मुसलमानों को दोयम दर्जे का नागरिक बनाने की कोशिश की जा रही है। बल्कि उससे भी नीचे मुसलमानों की स्थिति जा पहुंची है। 

हां हम कर रहे हैं लव जेहाद...
आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने कहा कि मुसलमानों पर लव जेहाद के आरोप लगते हैं। अगर आरोप लग रहा है तो इससे अच्छा कोई आरोप हो ही नहीं सकता। उन्होंने कहा कि हम लव के लिए ही जेहाद कर रहे हैं। क्योंकि अपने देश से मुहब्बत करते हैं। इस तरह के आरोप हमारे ऊपर लगाने वाले नफरत के जेहादी हैं।

ताजा समाचार

मुरादाबाद: चोरों ने मंदिर में लगाई सेंध, हजारों का सामान लेकर चंपत
कानपुर में कल आएंगे केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल: "संविधान गौरव संगोष्ठी" को करेंगे संबोधित, भाजपा अभियान के जरिए घर घर दस्तक देगी
Ayodhya News: महाकुंभ स्नान पर्व को लेकर अयोध्या में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, सरयू नदी में लगाई डुबकी 
Kanpur में IIT जेईई की तैयारी कर रहे छात्र की मौत: पिता बोले- गैस गीजर से निकले वाले कार्बन मोनो ऑक्साइड के कारण खोया बेटा
कानपुर में मकान और खेत दिखाकर हड़पे 1.30 करोड़: आवास से सामान लेकर आराेपी हो गए फरार, इस तरह किया पूरा खेल
महाकुंभ को देखते हुए सूबेदारगंज-नई दिल्ली के फेरे बढ़े: इस ट्रेन का फाफामऊ में 17 तक होगा ठहराव