Bareilly: 18 साल में 25 बार क्यों भागी पत्नी? खुद बताई सच्चाई, बोली- पति जिस्मफरोशी...
बरेली, अमृत विचार। 18 साल में 25 बार घर से फरार हुई पत्नी के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। पत्नी रूबी खान ने अपने पति के आरोपों को दरकिनार करके बताया कि उसका पति उसे जिस्मफरोशी का धंधा करवाना चाहता था और जब उसने मना किया तो उसे उसके साथ उसने मारपीट की। इतना ही नहीं उसके बच्चों से भी वह मिलने नहीं देता है।
ऐसे में उसने इन 18 सालों में 25 से ज्यादा मकान बदल दिए। क्योंकि जब भी वह किसी मकान में किराए पर रहती तो उसका पति वहां जाकर जमकर हंगामा करता और जान से मारने की धमकी देता। ऐसे में उसके हंगामा से परेशान होकर मकान मालिक रूबी को घर से बाहर निकाल देते थे।
आपको बता दें कि एक सप्ताह पहले बरेली के अफसर अली ने 18 साल में 25 बार अपनी पत्नी भागने के मामले में मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन जब रूबी खान मीडिया से रूबरू हुई तो उसने खुलासा कर दिया। कहा कि अफसर अली के जो आरोप थे वह सरासर झूठ थे, इतना ही नहीं रूबी खान ने इसका भी खुलासा किया कि अफसर अली ने जो भी मीडिया के सामने ड्रामा किया, वह रूबी खान द्वारा किए गए मुकदमे से बचने के लिए किया।
रूबी खान ने बताया कि लगातार वह परेशान कर रहा था, इतना ही नहीं जहां भी वह जाती तो उसके संग जाकर मारपीट करता था। रूबी खान उससे अलग होकर नोएडा में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करती हैं, लेकिन अब वह उस पर दबाव बना रहा है कि वह नौकरी छोड़कर बरेली आए और जैसा वह कहता है वैसा करे।
यह भी पढ़ें- Bareilly: सीजन का सबसे ठंडा दिन...अब दो दिन चलेगी शीतलहर, कोहरे का अलर्ट