बरेली:साहब वो तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर रील बनाकर मुझे धमकाता है...
हत्या के प्रयास में वांटेड है पंकज और उसका गुर्गा अजयपाल यादव
बरेली,अमृत विचार : हत्या की कोशिश का आरोपी तमंचे के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर धमका रहा है। पुलिस उसे चार महीने बाद भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है, जिससे पीड़ित दहशत में है। पीड़ित अपर पुलिस महानिदेशक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्रवाई की मांग कर चुका है।
इज्जतनगर के मुड़िया अहमदनगर निवासी रविंद्र यादव ने बताया कि 8 मई को उनके भाई मुकेश की कार चढ़ाकर हत्या की कोशिश की गई थी। उन्होंने 9 मई को पंकज यादव, आशुतोष, अजयपाल और सुमित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनका आरोप है कि सभी आरोपी मुकेश और उनके परिजनों पर समझौते का दबाव बना रहा है। कुछ दिन पहले अजयपाल ने सोशल मीडिया पर दो रील वायरल की हैं। एक रील में अजयपाल हाथ में तमंचा लिए है और दूसरी में उसकी पैंट में दो तमंचे लगे दिखाई दे रहे हैं। मुकेश का आरोप है कि पंकज यादव पुलिस से साठगांठ कर केस से हत्या की कोशिश की धारा हटवाने का प्रयास कर रहा है। पुलिस ने अब तक चारों आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है।