Bareilly: पहले आओ पहले पाओ...इस योजना से कर सकते हैं अच्छा बिजनेस, सरकार दे रही रुपये

Bareilly: पहले आओ पहले पाओ...इस योजना से कर सकते हैं अच्छा बिजनेस, सरकार दे रही रुपये

बरेली, अमृत विचार : झलकारी बाई कोरी हथकरघा व पावरलूम विकास योजना का लाभ ''पहले आओ पहले पाओ'' की तर्ज पर मिलेगा। आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 जनवरी तय की गई है।

बरेली परिक्षेत्र के सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग सर्वेश कुमार शुक्ला ने कहा कि इस योजना के तहत एक हथकरघा बुनकर को दो हथकरघा क्रय करने, कार्यशाला का निर्माण करने के लिए सहायता दी जाती है। पावरलूम के लिए दो पावरलूम, दो सेमी ऑटोमेटिक पावरलूम, एक ऑटोमेटिक पावरलूम क्रय करने के लिए सहायता दी जाती है। हथकरघा क्रय के लिए 25 प्रतिशत, पावरलूम के लिए 40 प्रतिशत धनराशि लाभार्थी को खुद वहन करनी होगी। 

झलकारी बाई कोरी योजना के लिए अनुसूचित जाति के वे बुनकर जो पूर्व में कार्य कर रहे हैं या फिर नया रोजगार शुरू करना चाहते हैं, पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यशाला निर्माण के लिए बुनकर के पास स्वयं के स्वामित्व की पर्याप्त भूमि होनी चाहिए। अधिकारी जानकारी कार्यालय से ली जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्रों को जरूरी अभिलेखों के साथ 15 जनवरी तक आवेदन करना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: निजी हाथों में सौंपे जाएंगे 20 ट्रेनों के ये काम, ठेकेदार AC कोच में नियुक्त करेगा एस्काॅर्टिंग स्टाफ