Fatehpur: पावर हाउस में तैनात एसएसओ को ग्रामीणों ने जमकर पीटा, सरकारी दस्तावेज भी फाड़े, जानिए पूरा मामला
फतेहपुर (बहुआ),अमृत विचार। गाजीपुर कस्बा स्थित बिजली उपकेन्द्र में एसएसओ के पद पर कार्यरत संदीप कुमार व जय प्रकाश को ग्रामीणों ने मारापीटा। वहीं ग्रामीणों ने उपकेन्द्र में तोड़फोड़ करते हुए सरकारी दस्तावेज भी फाड़ डाले। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
बिजली उपकेन्द्र एसएसओ के पद पर कार्यरत संदीप कुमार निवासी फरीदाबाद टिकरी व जय प्रकाश निवासी डडिवा गाजीपुर रात में मौजूद थे। बताया कि क्षेत्र के सिमौर में केबिल कट जाने के कारण लाइट नहीं आईं थी। जिसमें गांव के आधा दर्जन से अधिक लोग रात लगभग साढ़े दस बजे पावर हाउस पहुंचे और संदीप व जय प्रकाश से उसी समय लाइट बनाए जाने पर अड़ गए। जिस पर बिजली कर्मचारियों ने रात होने से असमर्थता जताई।
जिससे ग्रामीणों ने उसी समय दोनों को बुरी तरह मारा-पीटा और तोड़फोड़ करते हुए लाकबीट रजिस्टर फाड़ दिया और सरकारी मोबाइल भी गुम कर दिया। जिसकी सूचना संदीप ने पुलिस को दी। थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया। बाकी फरार हो गए हैं। संदीप की तहरीर पर पुलिस ने सिमौर गांव के बब्लू पांडे, सुमित, आशू, गोली, नन्हूं, सद्दाम व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
यह भी पढ़ें- Kanpur: बगदौधी व परगही कछार जमीन का आदेश रद, एसडीएम सदर ने सुनवाई के बाद सुनाया फैसला