Kanpur: महाकुंभ पर श्रद्धालुओं को सरकार ने दी सौगात, शुरू होंगी 2200 नई बसें, रोज 100 स्पेशल ट्रेनें व 7 रैक का होगा मेंटीनेंस

Kanpur: महाकुंभ पर श्रद्धालुओं को सरकार ने दी सौगात, शुरू होंगी 2200 नई बसें, रोज 100 स्पेशल ट्रेनें व 7 रैक का होगा मेंटीनेंस

कानपुर, अमृत विचार। महाकुंभ पर प्रयागराज आने- जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रदेश की योगी सरकार ने 2200 नई आरामदेह बसों की सौगात दी है। इन बसों को कानपुर में विकास नगर स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया और रावतपुर की केंद्रीय कार्यशाला में तेजी से तैयार किया जा रहा है। नए साल पर 1000 बसें तैयार हो जाएंगी। दोनों कार्यशालाओं में 1200 अन्य बसों की चेसिस आने का सिलसिला जारी है। फिलहाल 300 बसें निर्मित हो चुकी हैं, इन्हें राज्य सड़क परिवहन निगम के परिक्षेत्रों में पहुंचाया जा रहा है।  

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने प्रयागराज महाकुंभ के लिए पुरानी बसें नहीं लगाने का फैसला लिया है। कानपुर में तैयार की जा रही नई बसों में यात्री सुविधाओं पर खास ध्यान दिया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक इन बसों में ऐसी आरामदायक सीटें लगाई गई हैं, जो लंबे सफर में भी थकान नहीं आने देंगी। हर बस में बढ़िया रोशनी के इंतजाम के साथ प्राथमिक चिकित्सा बाक्स लगाया गया है। 

महिला सुरक्षा के लाल पैनिक बटन

नई बसों में महिला सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया है। बस में लाल रंग का बटन लगाया गया है, जिसे दबाते ही बस जिस क्षेत्र में होगी, वहां की पुलिस को बस की लोकेशन मिल जाएगी। इसके लिए बसों को वाईफाई सुविधा से जोड़ा  जा रहा है। 

पूरे प्रदेश के बस अड्डे एक दूसरे से जुड़े

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सभी बस अड्डों को एक दूसरे से जोड़ दिया है, ताकि जहां श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक हो, वहां तुरंत दूसरे अड्डे से बसों को रवाना किया जा सके। 

सुरक्षा पर रहेगी ऑन लाइन नजर

नई बसों में सुरक्षा व्यवस्था की ऑन लाइन निगरानी की जाएगी। वाईफाई से लैस होने के कारण हर बस की लोकेशन तुरंत पता चल जाएगी और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर सहायता उपलब्ध करा दी जाएगी। 

केंद्रीय कार्यशाला और डॉ. राम मनोहर लोहिया कार्यशाला में 1000 बसों का निर्माण जल्द पूरा कर लिया जाएगा। कार्यशालाओं में 1200 चेसिस और पहुंच रही हैं। बसों में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया है।-    गौरव पांडेय, महाप्रबंधक, डॉ. मनोहर लोहिया कार्यशाला, कानपुर

रोज 100 डेली स्पेशल ट्रेनें व 7 रैक का होगा मेंटीनेंस

महाकुंभ पर प्रयागराज पहुंचने के लिए हर रूट पर श्रद्धालुओं को पर्याप्त ट्रेनें उपलब्ध होंगी। इसके लिए स्पेशल ट्रेनों के साथ मेमू और इंटरसिटी ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। सेंट्रल स्टेशन पर प्रतिदिन 7 रैक का मेंटीनेंस होगा। इनमें 5 मेमू और 2 कनवेंशनर (पुराने नीले कोच) ट्रेनें होंगी। 

सेंट्रल स्टेशन के अधीक्षक अवधेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि दिल्ली, झांसी, फर्रुखाबाद और लखनऊ रूट पर रोज स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा। श्रद्धालुओं की भीड़ देखकर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी। बुंदेलखंड के यात्रियों के लिए मेमू व इंटरसिटी ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई है। सेंट्रल से हर रूट पर 100 डेली स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा।

सेंट्रल पर प्रतिदिन 7 रैक का मेंटीनेंस किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर  रैक मेंटीनेंस सुविधा में बढ़ोत्तरी की जाएगी। रेलवे ने लंबी दूरी की स्पेशल ट्रेनों के साथ कम दूरी की मेमू और इंटरसिटी ट्रेनों पर फोकस किया है। प्रयास हैं कि सेंट्रल स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों का आउटर पर ठहराव ज्यादा देर न होने पाए।  

सेंट्रल स्टेशन अब लाल व पीले रंग में नजर आएगा

महाकुंभ की तैयारी में सेंट्रल स्टेशन की हेरिटेज बिल्डिंग की रंगाई पुताई का काम  किया जा रहा है। अभी तक टेराकोट रंग में दिखने वाला स्टेशन का भवन अब लाल और पीले रंग में नजर आएगा। प्लेटफार्मों पर बेंचों के साथ परिसर को भी चमकाया जा रहा है। 

फुट ओवरब्रिज और सुरंग मार्ग की मरम्मत हो रही है। पानी की व्यवस्था के साथ शौचालयों को सुधारा जा रहा है। एसीएम संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कैंट साइड में हेरिटेज बिल्डिंग की मरम्मत व रंगाई चालू है। बिल्डिंग के कई छज्जे टूटे हैं, वहां प्लास्टर किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Kanpur की CSJMU ने फहराया यूपी में परचम, क्यूएस सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग्स में प्रदेश में रहा अव्वल, देश में हासिल की इतनी रैंक...