बहराइच: बस से जरवल रोड पहुंचे सराफा व्यवसाई ने ट्रेन से कटकर दी जान, जानें वजह

बहराइच: बस से जरवल रोड पहुंचे सराफा व्यवसाई ने ट्रेन से कटकर दी जान, जानें वजह

जरवलरोड/ बहराइच, अमृत विचार। कैसरगंज निवासी सर्राफा व्यवसाई बस से जरवल रोड रेलवे फाटक पहुंचे। उन्होंने गोंडा से लखनऊ जाने वाली ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दे। रेलवे पुलिस ने व्यवसाई के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के कैसरगंज कस्बा निवासी मुनीजर प्रसाद सोनी (75) पुत्र सांवली प्रसाद सर्राफा व्यवसाई थे। मैनेजर प्रसाद सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले। इसके बाद वह रोडवेज बस से जरवल रोड बस स्टॉप पहुंचे। फिर मुनीजर प्रसाद ने गोंडा से लखनऊ जाने वाली मालगाड़ी के आगे रेलवे फाटक संख्या 296 के सामने कूद कर जान दे दी।

सुबह आठ बजे हुई घटना की जानकारी एक घंटे बाद पुलिस को मिली तो थानाध्यक्ष बृज प्रसाद, उप निरीक्षक रंजीत भारती, एसआई प्रमोद कुमार, सतीश यादव, सिपाही देवेंद्र यादव ने मौके पर पहुंचकर जांच की। घटनास्थल रेलवे पुलिस के क्षेत्र में होने पर बाराबंकी के बुढ़वल आरपीएफ को सूचना दी।

मृतक के पास मिले कागजात से पहचान होने पर परिवार को लोगों को सूचना दी गई। बड़े पुत्र राजेश सोनी रोते विलखते मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों ने बताया कि पारिवारिक विवाद में ट्रेन के आगे कूद कर व्यवसाई ने जान दी है। बेटे का कहना कि पिता का इलाज भी चल रहा था, दिमागी संतुलन ठीक नहीं था। वहीं रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गोंडा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:-मथुरा: जन्माष्टमी पर कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में CM योगी ने की पूजा-अर्चना

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें