ग्रेटर नोएडा में बन रहे अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का विरोध, दो लोगों ने किया आत्मदाह का प्रयास

ग्रेटर नोएडा में बन रहे अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का विरोध, दो लोगों ने किया आत्मदाह का प्रयास

नोएडा। ग्रेटर नोएडा में प्राधिकरण द्वारा बनाये जा रहे अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का कुछ लोगों ने विरोध किया और इस दौरान दो लोगों ने कथित तौर पर अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का भी प्रयास किया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार शाम की है और विरोध करने वालों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा कासना पुलिया के पास अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मिल्क लच्छी गांव के निवासी अक्षित शर्मा और बुलंदशहर जिले के ककोड़ निवासी हिमांशु वशिष्ट अपने कुछ साथियों संग निर्माण स्थल पहुंचे और काम रुकवाने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण के कर्मचारियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। तभी अक्षित और हिमांशु ने कथित तौर पर खुद पर मिट्टी का तेल छिड़कर आत्मदाह का प्रयास किया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची बीटा-दो पुलिस थाने की टीम ने उन्हें वहां से हटाया। सिंह ने कहा, ‘‘दोनों (अक्षित और हिमांशु) की उक्त स्थान पर न तो कोई जमीन है और न ही ये आसपास की सोसाइटी में रहते हैं।’’ उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। 

यह भी पढ़ें:-गोंडा: राज्यसभा सांसद और पूर्व DGP बृजलाल ने सड़क किनारे लगी सब्जी की दुकान से खरीदा "कंटोला", गिनाए फायदे

ताजा समाचार

Bareilly: माहौल बिगाड़ने वाले खुराफातियों के इलाज की तैयारी! महापुरुषों की प्रतिमाओं पर रहेगा पहरा
सामाजिक और मुद्दों की लड़ाई लड़ने का वक्त, पूर्व सांसद बोले- प्रदेश में होगा आंदोलन, कानपुर में डोमा परिसंघ सम्मेलन में संविधान बचाने का आह्वान
‘आप’ ने किया एमसीडी महापौर चुनाव का बहिष्कार, बोली आतिशी- पार्टी निभाएगी मजबूत विपक्ष की भूमिका 
योगी सरकार का बड़ा फैसला: हथकरघा और वस्त्र उद्योग की 26 इकाइयों को 60 करोड़ रुपया का देगी अनुदान
ओला की इकाई ‘कृत्रिम’ ने 30 करोड़ डॉलर जुटाने की खबरों का किया खंडन
राजधानी के खेतों को तबाह कर रहे धातु पदार्थ, रिपोर्ट में हुआ चौकाने वाला खुलासा, योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला