गोंडा: सीएम के कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री युवा मोर्चा वैभव सिंह समेत भाजपा कार्यकर्ताओं को नहीं मिली एंट्री, पुलिस से हुई तू तू मैं मैं

सर्किट हाउस से बैरंग लौटे कार्यकर्ता

गोंडा: सीएम के कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री युवा मोर्चा वैभव सिंह समेत भाजपा कार्यकर्ताओं को नहीं मिली एंट्री, पुलिस से हुई तू तू मैं मैं

गोंडा, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोंडा के दौरे के पहले ही सर्किट हाउस के बाहर बवाल खड़ा हो गया।‌ मुख्यमंत्री की बैठक में शामिल होने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी व मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री वैभव सिंह समेत संगठन के कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सर्किट हाउस में एंट्री नहीं दी गयी। एंट्री को लेकर कार्यकर्ता और पुलिस के बीच तू तू मैं मैं भी हुई। नाराज कार्यकर्ता बैठक का बहिष्कार करते हुए वापस लौट गए। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सर्किट हाउस में जन प्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक‌ प्रस्तावित थी। 146 पदाधिकारियों की लिस्ट मुख्यमंत्री से मिलने के लिए भेजी गई थी। संगठन के पदाधिकारी बैठक में शामिल होने पहुंचे थे, लेकिन सर्किट हाउस पहुंचने पर पुलिस थे उन्हें यह कहकर रोक दिया कि मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल में सिर्फ जनप्रतिनिधियों से मिलने की बात कही गई है। इससे नाराज कार्यकर्ताओं की सर्किट हाउस के गेट पर पुलिस से तू तू मैं भी हुई और फिर नाराज कार्यकर्ता बैठक का बहिष्कार करते हुए वापस चले गए।

इन पदाधिकारियों को नहीं मिली एंट्री

जिन कार्यकर्ताओं को वापस लौटाया गया उनमें युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री वैभववर्मा, पार्टी के जिला उपाध्यक्ष नीरज मौर्य, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विद्याभूषण द्विवेदी, संगठन के जिला मंत्री राम तीरथ वर्मा, नगर अध्यक्ष विशाल अग्रवाल, ब्लॉक प्रमुख छपिया नीलू पासवान, जिला मंत्री सोनी सिंह,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रत्ना वर्मा समेत अन्य कई कार्यकर्ता शामिल रहे। 

मुख्यमंत्री की बैठक में शामिल होने के लिए 146 लोगों की लिस्ट भेजी गई थी। शुरुआत में कुछ गलतफहमी हुई थी। बाद में जिला प्रशासन से वार्ता कर मामले को सुलझा लिया गया है। सभी कार्यकर्ताओं को बैठक में शामिल होने के लिए वापस बुला लिया गया है.., अमर किशोर कश्यप उर्फ बम बम, जिलाध्यक्ष- भाजपा

यह भी पढ़ें:-विदेश भागने से पहले पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी का बेटा दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार

ताजा समाचार

बहराइच: 340 कुंतल अवैध शीरा बरामद, तीन फर्मों पर FIR दर्ज
15 लाख की स्मैक के साथ वनभूलपुरा के 4 तस्कर गिरफ्तार
कानपुर में सलीम बिरयानी और साथियों की न्यायिक अभिरक्षा बढ़ी: एपी फैनी कंपाउंड की जमीन कब्जा करने के बाद 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला
कानपुर के चकेरी व पनकी औद्योगिक क्षेत्र का विकास करेगा यूपीसीडा: नगर निगम से अप्रैल में दोनों क्षेत्र हो जाएंगे हस्तांतरित
राजस्थान : मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में एक ही परिवार के चार लोगों के मिले शव, देहरादून से आई थी फैमिली
मुरादाबाद: चोरों ने मंदिर में लगाई सेंध, हजारों का सामान लेकर चंपत