पीलीभीत: नए साल का जश्न मनाने पीटीआर में उमड़े सैलानी, एक दिन पहले ही चूका बीच गुलजार
पीलीभीत, अमृत विचार। जंगल की हरी भरी वादियों के बीच और शारदा डैम के किनारे चूका बीच में नए साल का जश्न मनाने के लिए एक दिन पहले ही नोयडा, लखनऊ समेत दूर-दराज के शहर से सैलानियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। एक दिन पहले ही चूका बीच सैलानियों से गुलजार देखा गया। सैलानियों ने सफारी के दौरान बाघ समेत वन्यजीवों के दीदार करने के साथ उन्हें कैमरे में भी कैद किया।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व का जंगल और महोफ रेंज स्थित इको टूरिज्म स्पॉट चूका बीच खूबसूरती की मिसाल है। चूका बीच का अद्भभुत नजारा और जंगल में घूमते बाघ समेत अन्य वन्यजीवों के दीदार सैलानियों को यहां आने पर मजबूर कर देता है। पर्यटन सत्र के दौरान जनपद के अलावा दूर-दराज के राज्यों से सैलानियों की आमद शुरू हो जाती है। इधर नए साल को लेकर सैलानियों के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक दिन पहले ही देश के दूर-दराज शहरों के सैलानी चूका बीच पहुंच चुके हैं। चूका बीच की सभी हटें और गेस्ट हाउस 10 जनवरी तक के लिए बुक हो चुके हैं। सैलानियों को कोई असुविधा न हो, इसको लेकर अतिरिक्त स्टाफ भी लगाया गया है। मंगलवार को चूका बीच के समीप स्थित शारदा सागर डैम और बाइफरकेशन में भी सैलानियों की भीड़ रही। सैलानियों ने बाइफरकेशन में फैले नदियों के जाल के साथ शारदा सागर डैम से सन सेट के खूबसूरत नजारे को देखने के साथ कैमरे में भी कैद किया।
500 से अधिक सैलानी पहुंचे, 70 सफारी वाहनों से की सैर
नए साल के जश्न को लेकर मंगलवार को इको टूरिज्म स्पॉट चूका बीच सैलानियों से गुलजार रहा। शीत लहर के बावजूद सुबह से ही सैलानियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। इसमें नोयडा, लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर समेत अन्य जनपदों के 500 से अधिक सैलानी चूका बीच पहुंचे। जंगल सफारी का लुत्फ उठाने वालों की संख्या अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा रही। मंगलवार को पहली शिफ्ट में सैलानियों ने 30 सफारी वाहन और दूसरी शिफ्ट में करीब 40 सफारी वाहनों से पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सैर की। इस दौरान सैलानियों ने चूका बीच की हरी भरी वादियों की खूबसूरती निहारने के साथ उन्हें कैमरे में कैद किया। सफारी के दौरान सैलानियों ने बाघ समेत अन्य वन्यजीवों के दीदार किए और कैमरों में कैद किया।