बहराइच: पौधरोपण अभियान में लोगों ने लगाए पौधे, गोंडा-बहराइच मार्ग के निकट चला अभियान

बहराइच: पौधरोपण अभियान में लोगों ने लगाए पौधे, गोंडा-बहराइच मार्ग के निकट चला अभियान

जरवलरोड/बहराइच, अमृत विचार। गायत्री परिवार जरवलरोड और वन विभाग कैसरगंज के तत्वावधान में लखनऊ गोण्डा मार्ग पर वृहद पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें गायत्री परिवार के सदस्यों के साथ आम लोगों ने भी पौध लगाए। गायत्री मंदिर जरवलरोड के परिसर में गायत्री परिवार के समन्वयक एवं वाराणसी जोन के प्रभारी मानसिंह वर्मा के द्वारा गायत्री हवन एवं पौधों का विधिवत पूजन कराते हूए वर्मा ने कहा कि पेड़ और मानव जीवन एक दूसरे के पूरक हैं। 

cats

गायत्री परिवार ट्रस्ट के प्रबंधक ओम प्रकाश अवस्थी को वन दरोगा शीतला प्रसाद यादव द्वारा अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। वन दरोगा यादव ने गायत्री परिवार के सहयोग और सेवा के प्रति आभार जताया। गायत्री मंदिर से हाथ में पौध लेकर दर्जनों पीतवस्त्रधारी महिला व पुरूष वृक्षों के रोपण सहित उन्हें हराभरा बनाए रखने का संकल्प लिया गया। लखनऊ गोण्डा राजमार्ग पर विश्वकर्मा चौराहे से लेकर थाने के समाने होते हुए अवस्थी चौराहा तक सामूहिकता में वृक्षारोपण किया गया। 

इस अवसर पर गायत्री मंदिर की परिव्राजिका सावित्री तिवारी संचालिका ,ललिता विश्वकर्मा, ट्रस्टी शिव प्रसाद सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, दशरथ लाल राव, कौशल सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव, चन्द्र कुमार जैन, अमरनाथ विश्वकर्मा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज राव, पूर्व प्रधान अजय वर्मा गीता अवस्थी किरन पाण्डेय माधुरी सिंह भारतमाता, सावित्री वर्मा, चंद्रावती विश्वकर्मा, सरोज सिंह, ममता सिंह, कविता विश्वकर्मा, थानाध्यक्ष जरवलरोड बृजलाल प्रसाद एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-विदेश भागने से पहले पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी का बेटा दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार

ताजा समाचार

बहराइच: 340 कुंतल अवैध शीरा बरामद, तीन फर्मों पर FIR दर्ज
15 लाख की स्मैक के साथ वनभूलपुरा के 4 तस्कर गिरफ्तार
कानपुर में सलीम बिरयानी और साथियों की न्यायिक अभिरक्षा बढ़ी: एपी फैनी कंपाउंड की जमीन कब्जा करने के बाद 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला
कानपुर के चकेरी व पनकी औद्योगिक क्षेत्र का विकास करेगा यूपीसीडा: नगर निगम से अप्रैल में दोनों क्षेत्र हो जाएंगे हस्तांतरित
राजस्थान : मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में एक ही परिवार के चार लोगों के मिले शव, देहरादून से आई थी फैमिली
मुरादाबाद: चोरों ने मंदिर में लगाई सेंध, हजारों का सामान लेकर चंपत