पीतल नगरी के 10 मोहल्लों में छह घंटे ठप रही बिजली

पीतल नगरी के 10 मोहल्लों में छह घंटे ठप रही बिजली

मुरादाबाद,अमृत विचार। ट्रांसमिशन लाइन पर सुधार कार्य के चलते पीतलनगरी से जुड़े दस मोहल्लों में मंगलवार सुबह से शाम तक बिजली आपूर्ति बंद रही। ट्रांसमिशन के काम के चलते इन दोनों फीडरों से जुड़े मोहल्लों में बिजली नहीं आने पर यहां रहने वालों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। शाम को बिजली चालू होने पर लोगों …

मुरादाबाद,अमृत विचार। ट्रांसमिशन लाइन पर सुधार कार्य के चलते पीतलनगरी से जुड़े दस मोहल्लों में मंगलवार सुबह से शाम तक बिजली आपूर्ति बंद रही। ट्रांसमिशन के काम के चलते इन दोनों फीडरों से जुड़े मोहल्लों में बिजली नहीं आने पर यहां रहने वालों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। शाम को बिजली चालू होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

बता दें कि पीतल नगरी ट्रांसमिशन लाइन पर काफी दिक्कत आ रही थी, जिसके चलते ट्रांसमिशन लाइन पर कार्य करने का निर्णय लिया गया। मंगलवार की सुबह दस बजे से ट्रांसमिशन लाइन पर मरम्मत के कार्य शुरू करने से पहले बिजली आपूर्ति बंद की गई। इसके बाद इस लाइन पर शाम चार बजे तक कार्य किया गया, जिसके चलते पीतल नगरी के कई इलाकों में बिजली न आने की वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई, लेकिन मौसम में थोड़ी ठंड होने से लोगों को गर्मी से परेशान नहीं होना पड़ा।

सरस्वती विहार के रहने वाले संदीप ने बताया कि शाम तक बिजली न आने की वजह से पानी की परेशनी से जूझना पड़ा। कल्याणपुर के शीषपाल सिंह ने बताया कि उनके यहां तो इंवर्टर भी खत्म हो गया था। शाम को चार बजे लाइन आने पर लोगों ने राहत की सांस ली। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ट्रांसमिशन की लाइन पर बुधवार को भी काम किया जायेगा, जिसके चलते बुधवार को बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

इन इलाकों में बंद रही बिजली
मंगलवार को ट्रांसमिशन लाइन पर हुए कार्य से गोविंदनगर बाईपास रोड, सरस्वती विहार ,लंका बाग, पीतल नगरी, कल्याणपुर, सूरजनगर, बल्देवपुरी समेत कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद रही, जिसके चलते इन इलाकों में लोग शाम तक परेशान रहे।

शिव कुमार मोर्य, जेई पीतल बस्ती ने बताया कि मंगलवार की सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर लाइन पर काम शुरू करने पर शटडाउन लिया गया था, जिसके चलते कुछ इलाकों में बिजली की परेशानी हुई। शाम को चार बजे बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई थी।