खटीमा: अवैध संबंधों की शंका पर दोस्त ने दोस्त के सीने में दाग दीं दो गोलियां
On

खटीमा, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के विरिया मझोला द्वितीय में बचपन के दोस्तों के बीच अवैध संबंधों की आशंका को लेकर हुई नोक झोंक ऐसी बड़ी कि दोस्त ने दोस्त के सीने में दो गोलियां दागकर हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस ने इस हत्याकांड का आठ घंटे के अंदर ही खुलासा करने में सफल रही। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया है।
कोतवाली परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने विरिया मझोला द्वितीय में दिनेश चंद हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि बिरिया मझोला के ग्राम प्रधान जनक चंद ने मंगलवार की सुबह पुलिस को सूचना दी कि यहां एक युवक का शव घर से कुछ ही दूरी पर पड़ा है।
जिसपर कोतवाली प्रभारी प्रकाश दानू अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। मृतक की शिनाख्त दिनेश चंद (32) पुत्र स्वर्गीय बलवीर चंद विरिया मझोला के रूप में की गई। विरिया मझोला निवासी मृतक के चचेरे भाई जयचंद पुत्र स्वर्गीय प्रेमचंद की तहरीर पर पुलिस ने धारा 103(1) बीएनएस बनाम अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। उन्होंने कहा कि हत्याकांड के खुलासे के लिए सीओ विमल कुमार के निर्देशन में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।
जिसमें एसओजी, सर्विलांस टीम तथा फॉरेंसिक टीमों की मदद से भौतिक सुरागरसी पतारसी करते हुए मृतक के शव के पास पड़ी टोपी की शिनाख्त के आधार पर आठ घंटे से भी कम समय में हत्यारोपी वीरेंद्र सिंह परिहार उर्फ वीरु (37) पुत्र नैन सिंह परिहार निवासी विरिया मझोला को घटना में प्रयुक्त हथियार अवैध तमंचा 12 बोर के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पुलिस की पूछताछ पर अभियुक्त विरेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि दिनेश चंद और वह बचपन से दोस्त हैं।
मृतक दिनेश चंद कुछ दिन पूर्व ही हिसार से लौटकर गांव आया था। उसने बताया कि सोमवार की रात दोनों एक साथ बैठकर शराब पी। इसी दौरान मृतक दिनेश ने महिला परिजन के साथ अभियुक्त के अवैध संबंधों का शक जताते हुए उससे दूर रहने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद और हाथापाई हो गई जिसमें वीरेंद्र ने अवैध तमंचे से मृतक के छाती पर गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। इस अवसर पर एएसपी मनोज कत्याल भी मौजूद रहे।
एसएसपी ने की पुरस्कार की घोषणा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने विरिया मझोला के मझोला द्वितीय के दिनेश चंद हत्याकांड का आठ घंटे में खुलासा करने वाली टीम को एक हजार रुपए के पुरस्कार की घोषणा की।
खुलासे में शामिल रही यह टीम
मझोला द्वितीय में दिनेश चंद की हत्या के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने पुलिस छेत्राधिकारी विमल कुमार के नेतृत्व टीमें गठित की। टीम ने आठ घंटे में हत्याकांड का खुलासा कर दिया। जिसमें सीओ विमल रावत के साथ प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह दानू, थानाध्यक्ष झनकईया अनिल जोशी, थानाध्यक्ष नानकमत्ता देवेंद्र गौरव, उपनिरीक्षक अशोक कांडपाल, प्रियांशु जोशी, पंकज महर, किशोर पंत, विजेंद्र माल्यान, भूपाल चंद, कैलाश चंद, कमल पाल, नवीन खोलिया, खीम गिरी, प्रेम प्रकाश, शाहनवाज, राजेंद्र गिरी, ताजुद्दीन, नरेंद्र बोहरा, एसओजी सर्विलांस टीम के मोहन बोरा, फॉरेंसिक टीम तथा डॉग स्क्वायड टीम आदि शामिल रहे।