गोंडा: सड़क पर गिरा एलटी बिजली लाइन का तार, करंट की चपेट में आकर 26 भेड़ों की मौत

गोंडा: सड़क पर गिरा एलटी बिजली लाइन का तार, करंट की चपेट में आकर 26 भेड़ों की मौत

गोंडा,अमृत विचार। कटरा ब्लाक के बरुई गोंदहा गांव के रहने वाले कैलाश पाल के 26 भेड़ों की करंट लगने से मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि बुधवार को बालपुर सरदारपुरवा मार्ग पर स्थित भैरमपुर गांव के पास बिजली का 11 हजार लाइन का तार टूट कर सर पर गिर गया था। तार में करंट प्रवाहित हो रहा था।

इसी बीच कैलाश अपनी भेड़ों को लेकर उसी रास्ते पर पहुंच गया। एक साथ चल रही भेंडे़ सड़क पर पड़े तारों में फंस गयीं और करंट की चपेट में आकर 26 भेड़ों की मौत हो गयी। कैलाश ने बताया कि भेड़ें ही उसकी आय का साधन थी। इसी से वह अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था लेकिन अब भेड़ों की मौत के बाद उसकी रोजी रोटी पर संकट खड़ा हो गया है।

कैलाश ने बताया कि करीब 3.50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है‌। घटना की सूचना मिलने पर पशु चिकित्सालय की टीम मौके पर पहुंच गयी है। मृतक भेड़ों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं बिजली विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये हैं। बिजली कर्मियों का कहना है कि इंसुलेटर टूटने से तार सड़क‌पर गिर गया था।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज में झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहावना-उमस भरी गर्मी से मिली राहत-Video

ताजा समाचार

बहराइच: 340 कुंतल अवैध शीरा बरामद, तीन फर्मों पर FIR दर्ज
15 लाख की स्मैक के साथ वनभूलपुरा के 4 तस्कर गिरफ्तार
कानपुर में सलीम बिरयानी और साथियों की न्यायिक अभिरक्षा बढ़ी: एपी फैनी कंपाउंड की जमीन कब्जा करने के बाद 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला
कानपुर के चकेरी व पनकी औद्योगिक क्षेत्र का विकास करेगा यूपीसीडा: नगर निगम से अप्रैल में दोनों क्षेत्र हो जाएंगे हस्तांतरित
राजस्थान : मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में एक ही परिवार के चार लोगों के मिले शव, देहरादून से आई थी फैमिली
मुरादाबाद: चोरों ने मंदिर में लगाई सेंध, हजारों का सामान लेकर चंपत