लखीमपुर खीरी: किसान से रिश्वत लेते कानूनगो का वीडियो वायरल, एसडीएम ने तहसीलदार को सौंपी जांच

लखीमपुर खीरी: किसान से रिश्वत लेते कानूनगो का वीडियो वायरल, एसडीएम ने तहसीलदार को सौंपी जांच
किसान से रिश्वत लेते कानूनगो।

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। तहसील मितौली के एक कानूनगो का किसान से 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे राजस्व कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। वीडियो में कानूनगो रिश्वत लेते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। जबकि किसान उनके सामने हाथ जोड़ते दिख रहा है। हालांकि अमृत विचार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

थाना मैगलगंज के गांव मोहब्बतनगर निवासी बृजेश कुमार ने बताया कि वह पेशे से किसान हैं। उन्होंने ट्यूबवेल के पास टिनशेड डालकर रखा था। ग्रामीणों ने टिनशेड चक मार्ग पर डालने का आरोप लगाते हुए उनकी कई बार शिकायत की थी। जांच में टिनशेड उनके खेत में पाया गया। हाल में ही फिर विपक्षियों ने अफसरों से शिकायत की, लेकिन इस बार लेखपाल और कानूनगों ने ट्यूवेल को ही अवैध बताया और उससे 35 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। जिस पर किसान ने दोनों को 15-15 हजार रूपये दे दिए। 

लेकिन कानूनगो राजकुमार को रुपये देते वक्त किसी ने वीडियो बना ली और उसे मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही राजस्व विभाग के अफसरों में हड़कंप मच गया। एसडीएम विनीत कुमार उपाध्याय ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया और तहसीलदार को इसकी जांच सौंपी है। एसडीएम ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: देवर संग ससुराल लौट रही महिला ने रुकवाई बाइक...फिर शारदा नदी में कूदी, तीसरे दिन मिला शव