कानपुर में अवनीश दीक्षित के साथी मास्टरमाइंड हरेंद्र मसीह की जमानत खारिज; 1000 करोड़ की जमीन पर कब्जे के प्रयास का मामला...

कानपुर में अवनीश दीक्षित के साथी मास्टरमाइंड हरेंद्र मसीह की जमानत खारिज; 1000 करोड़ की जमीन पर कब्जे के प्रयास का मामला...

कानपुर, अमृत विचार। सिविल लाइंस स्थित मैरी एंड मैरी की एक हजार करोड़ से अधिक की संपत्ति कब्जाने की कोशिश के मास्टर माइंड हरेंद्र मसीह की जमानत अर्जी एडीजे-4 की अदालत ने बुधवार को खारिज कर दी है। डकैती और जमीन कब्जाने के मामले में हरेंद्र मसीह की तरफ से जमानत प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया था। जिसकी सुनवाई करते हुए कोर्ट ने खारिज कर दिया। 

बता दें कि सिविल लाइंस स्थित जमीन पर कब्जा करने के प्रयास में 28 जुलाई 2024 को पुलिस ने दो मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें मुख्य आरोपी प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज दिया था, जबकि अवनीश के साथ जमीन हड़पने का मास्टर माइंड झांसी निवासी हरेंद्र मसीह फरार चल रहा था। झांसी पुलिस ने 28 अक्टूबर को हरेंद्र मसीह को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। 

नजूल की जमीन पर कब्जे के प्रयास में अवनीश दीक्षित समेत 13 लोगों को नामजद व 20 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इसी मामले में सैमुअल गुरुदेव की ओर से भी 12 लोगों को नामजद करते हुए गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 

अवनीश दीक्षित व उसके साथियों के खिलाफ जिलेभर के विभिन्न थानाक्षेत्रों में डेढ़ दर्जन से अधिक रिपोर्ट दर्ज हुई। अवनीश का गैंग पहला इंटर रेंज गैंग के रूप में पंजीकृत किया गया था। जिसमें अवनीश को गैंग लीडर बताते हुए 16 पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी।

ये भी पढ़ें- टेककृति में झुमाएंगे सोनू निगम व अमान मलिक; IIT Kanpur में 27 से शुरू होगा टेककृति महोत्सव...