पीलीभीत: फुटपाथ फिर अतिक्रमण से घिरा, ठेले वालों का कब्जा...दुकानों के सामने सामान रखा

पीलीभीत: फुटपाथ फिर अतिक्रमण से घिरा, ठेले वालों का कब्जा...दुकानों के सामने सामान रखा

पीलीभीत, अमृत विचार: डीएम-एसपी की अगुवाई में शहर के स्टेशन रोड के फुटपाथों को अतिक्रमण के चंगुल से मुक्त कराया गया। दुकानों के आगे फुटपाथ पर सामान रखने और बेतरतीब ढंग से खड़ी कार-बाइकों के चालान भी किए गए। नसीहत देने के साथ दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त जुर्माना लगाने की भी चेतावनी भी दी गई।

प्रशासन की इस कवायद का असर यह रहा कि गली सा दिखने वाला स्टेशन रोड किसी हाईवे के मांनिंद दिखा। मगर, यह असर मात्र कुछ घंटे ही रहा। अतिक्रमण को लेकर अफसरों द्वारा दी गई नसीहत को हवा में उड़ा दिया गया और शहर का स्टेशन रोड का फुटपाथ एक बार अतिक्रमण घिर गया। बुधवार को शहर के स्टेशन रोड के फुटपाथ की पड़ताल की तो कहीं दुकानों के आगे फुटपाथ सामान से अटा मिला तो कहीं इस पर कार-बाइकों का कब्जा मिला।

चावला चौराहा: कूलर-फ्रिज समेत सबकुछ सड़क पर
शहर के स्टेशन रोड पर चावला चौराहे के आगे दो दिन पूर्व अभियान के दौरान व्यापारियों को नाले के आगे सामान न रखने की सख्ती के साथ हिदायत दी गई थी। अफसरों की फौज देख व्यापारियों ने भी आनन फानन में सामान हटा लिया था, मगर बुधवार को इस स्थान पर पहले की तरह ही हालात दिखे।

कहीं दुकानों के आगे का फुटपाथ कूलर-फ्रिज से पटा दिखाई दिया तो कहीं फुटपाथ के ऊपर स्टैंड पर कपड़े झूलते नजर आए। बाजार में खरीदारी करने आए लोग फुटपाथ पर कब्जे के चलते बीच सड़क से गुजरते देखे गए।

आर्यसमाज मंदिर के पास: कहीं ठेले तो कहीं फड़ वालों का कब्जा
इसी रोड पर आर्यसमाज मंदिर के आसपास भी फुटपाथ के हालात बिगड़े नजर आए। अभियान के दौरान अफसरों के आने से पहले ही यहां फुटपाथ पूरी तरह कब्जामुक्त दिखाई दिया था। स्थिति यह थी कि यहां एक साथ दो ट्रकें भी रोड से गुजर सकती थी, मगर बुधवार को यहां एक ट्रक निकलने की गुंजाइश नहीं मिली।

यहां भी सड़क के दोनों तरफ के फुटपाथों पर कहीं ठेले वालों का कब्जा दिखा तो कहीं फड़ वाले सड़क पर जूतों का ढेर रखकर बेचते नजर आए। यहां दुकानों के आगे कार और बाइकों का पूरा जखीरा खड़ा मिला।

छिपियान चौराहा के आगे फुटपाथ पर फल बेचने वाले दिखे काबिज
स्टेशन रोड पर ही छिपियान मस्जिद चौराहा के आगे हालात और भी बदतर नजर आए। यहां फुटपाथ पर एक तरफ फल वाले ठेलों का पूरी मंडी ही लगी दिखाई दी। वहीं दूसरी तरफ फुटपाथ पर दुकानों वालों ने सामान रखकर कब्जा कर रखा था। यहां से गुजरने के लिए हर किसी को खासी हिम्मत जुटानी पड़ती है।

वजह यह है कि यहां यदि किसी फल ठेले को कुछ भी कहा तो झगड़ा फसाद होना तय है। खास बात यह है कि अभियान के दौरान यहां एसपी ने महज एक ही फलों का ठेला लगाने की हिदायत थी और जिम्मेदारों को भी पालन करने के निर्देश दिए थे।

नीबू मंडी: यहां भी हालत बद से बदतर, निकलना भी दूभर
शहर के स्टेशन रोड पर छिपियान मस्जिद चौराहे के आगे सड़क पर नीबू मंडी सजती है। बताते हैं कि दुकान वाले ही फड़ वालों से चंद रूपये लेकर उन्हें फुटपाथ पर बिठा देते थे। बुधवार को यहां पूरा फुटपाथ ठेले-फड़ वालों से घिरा दिखाई दिया।

ठेले वालों ने तो ऊपर पूरी छतरी ही तानकर रोड को ही घेर रखा था। यहां से भी लोगबाग किसी तंग गली के तरह से होकर गुजरते देखे गए। अभियान के दौरान इस स्थान पर विशेष दिलचस्पी देते हुए दुकानदारों को दुकानों के आगे फड़ न लगवाने की हिदायत दी थी, मगर दूर-दूर तक अफसरों की हिदायत का असर बेअसर दिखा।

जेपी रोड: यहां तो पूरा फुटपाथ ही बना बाइक स्टैंड
ड्रमंडगंज चौराहा से बरेली गेट की तरफ जाने वाले जेपी रोड पर अधिकांश कपड़ों के शोरूम और दुकानें हैं। वहीं कुछ हिस्से में बर्तन बेचने वालों की भी दुकानें है। यहां भी सड़क के दोनों तरफ के फुटपाथ को दुकानदार अपनी निजी संपत्ति मानकर कब्जा जमाए हुए हैं। यहां फुटपाथ के अधिकांश हिस्से पर बाइक स्कूटी का पूरा रैला दिखाई दिया। जो थोड़ा हिस्सा बचा भी था तो उस पर दुकानदारों का सामान दिखाई दिया। फुटपाथ पर कब्जे के चलते यहां अकसर जाम की भी स्थिति बनी रहती है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: एडीओ को चाहिए थी होली की मिठाई, प्रधान ने थमाए 500 रुपये तो गुस्साए

ताजा समाचार