सॉरी...मम्मी, पापा, दीदी, जीजा सुसाइड नोट में लिखकर पेट्रोल पंप कर्मी ने फांसी लगाकर दी जान, शव लटका देख परिजनों के उड़े होश

कानपुर, अमृत विचार। बर्रा थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक पेट्रोल पंप कर्मी ने सुसाइड नोट में साॅरी ..मम्मी, पापा, दीदी, जीजा लिखकर फांसी लगाकर जान दे दी। कोचिंग पढ़कर मौसेरा भाई घर पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई। मूलरूप से फतेहपुर के राधानगर का रहने वाला सिद्धांत उर्फ शुभम् दुबे पेट्रोल पंप में नौकरी करता था। वह बर्रा के संघर्ष नगर में मौसा सुनील दुबे के यहां रहकर नौकरी करता था।
सिद्धांत की मां हादसे में घायल हो गई थी, जिन्हें देखने के लिए मौसी और मौसा फतेहपुर गए थे। घर पर सिद्धांत और उसका मौसेरा भाई थे। मौसेरे भाई ने बताया कि सिद्धांत शाम को कोचिंग पहुंचा और घर की चाबी लेकर चला गया। कोचिंग पढ़ने के बाद वह घर पहुंचा तो दरवाजा उड़खा हुआ था। दरवाजा खेाला तो देखा कि अंदर सिद्धांत का शव मां के दुपट्टे के सहारे पंखे से लटक रहा था। थाना प्रभारी नीरज ओझा ने बताया कि मौके से सुसाइड नोट मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।