मैं अभी फांसी लगाने जा रहा हूं, शिक्षक का रोते हुए Video वायरल; कहा- इसके जिम्मेदार बीईओ और संबंधित अधिकारी होंगे, मचा हड़कंप

कानपुर, अमृत विचार। महाराजपुर थानाक्षेत्र के सरसौल में प्राथमिक विद्यालय घाटूखेड़ा में तैनात शिक्षक विनोद कुमार का बुधवार को रोते हुए एक 1.43 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें प्रधानाध्यापिका पूनम शाह पर डेढ़ वर्षों से लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया है।
इसके बाद शिक्षक ने एक व्हाटसअप ग्रुप पर लिखा कि मैं अभी स्कूल में फांसी लगाने जा रहा हूं और इसके जिम्मेदार लापरवाह बीईओ और संबंधित अधिकारी होंगे" चैट वायरल होते ही हड़कंप मच गया। शिक्षक ने आरोप लगाया कि इस मामले में वह खंड शिक्षा अधिकारी से लेकर बीएसए तक से शिकायत कर चुका है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
पीड़ित शिक्षक ने बताया लगभग डेढ़ वर्ष पहले भी महाराजपुर थाने में प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन प्रधानाध्यापिका को महिला होने का फायदा मिला। पुलिसकर्मियों ने उन्हें ही बेइज्जत किया। तब से कक्षाएं अलग चलती थी और कभी एक दूसरे से बातचीत नहीं हुई।
कहा कि बोर्ड परीक्षा के दौरान नर्वल जीआईसी में 24 फरवरी से 12 मार्च तक परीक्षा केंद्र में ड्यूटी लगाई गई थी। इसके बाद पांच दिन की बीआरसी में समेकित शिक्षा की ट्रेनिंग थी। मंगलवार को विद्यालय पहुंचा। उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने के दौरान प्रधानाध्यापिका ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। शिक्षा विभाग मामले की जांच कर रहा है।
ये भी पढ़ें- कानपुर में मासूम से स्कूल वैन चालक ने की गंदी हरकत; रोते हुए पहुंची घर, परिजनों के उड़े होश, FIR दर्ज