मुरादाबाद: पिता कहते थे अपनी संपत्ति पोते को दे दूंगा, इसलिए कर दी भतीजे की हत्या...पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा

कांठ पुलिस ने आरोपी चाचा जीशान को गिरफ्तार कर भेजा जेल

मुरादाबाद: पिता कहते थे अपनी संपत्ति पोते को दे दूंगा, इसलिए कर दी भतीजे की हत्या...पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा
बच्चे की हत्या का खुलासा करते एसपी देहात संदीप कुमार मीणा।

मुरादाबाद/कांठ, अमृत विचार। कांठ थाना क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती ईदगाह निवासी पांच वर्षीय बच्चे की हत्या उसके सगे चाचा जीशान ने संपत्ति के लालच में की थी। एसपी देहात ने रविवार को इस वारदात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आरोपी का पिता उसे यह कहकर धमकाता था कि मैं सारी संपत्ति अपने पोते के नाम कर दूंगा। इसी कारण आरोपी ने हत्या कर दी। आरोपी ने बताया कि बच्चे को बहाने से खेत पर ले जाकर पहले उसका गला दबाया और फिर ब्लेड से गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

थाना कांठ के मोहल्ला नई बस्ती ईदगाह निवासी बैंडेज कारोबारी नसीमुद्दीन उर्फ भूरे का पांच वर्षीय इकलौता बेटा अबूजर नर्सरी का छात्र था। बीते 25 जुलाई को वह घर के पास से लापता हो गया था। शनिवार को डॉग स्क्वायड की मदद से पुलिस ने बच्चे का शव उसके घर से कुछ दूरी पर स्थित गन्ने के खेत से बरामद किया था। पोस्टमार्टम में उसकी हत्या की पुष्टि हुई थी। रविवार को एसपी देहात संदीप कुमार मीणा और सीओ कांठ अपेक्षा निंबाड़िया ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर हत्याकांड का खुलासा किया।

एसपी देहात ने बताया कि इस मामले में जांच पड़ताल के बाद एसएचओ कांठ योगेंद्र कुमार सिंह की टीम ने अबूजर के चाचा मोहम्मद जीशान को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी जीशान ने बताया कि उसके पिता अलीमुद्दीन और भाई नसीमुद्दीन उर्फ भूरा नशे की लत के कारण उसके साथ मारपीट करते थे। बात-बात पर टोकाटाकी करते थे। यह भी बताया कि पिता अलीमुद्दीन बार-बार कहते थे कि मैं अपनी पूरी संपत्ति पोते अबूजर के नाम कर दूंगा, तुम लोगों को कुछ नहीं दूंगा। इसी कारण उसने भतीजे अबूजर को मारने का फैसला कर लिया। 

पुलिस के अनुसार आरोपी जीशान ने योजनाबद्ध तरीके से 25 जुलाई को अपने भतीजे अबूजर को बहला फुसला कर गन्ने के खेत में ले गया। घर से निकलने से पहले उसने घर की बिजली सप्लाई बंद कर दी थी जिससे बिजली कटने से सीसीटीवी कैमरे बंद हो जाएं और उसे अबूजर को ले जाते हुए कोई देख न सके। गन्ने के खेत में ले जाकर आरोपी ने पहले बच्चे का गला दबाया और जब वह अचेत हो गया तो जेब से ब्लेड निकाल कर उसका गला काट दिया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। 

एसपी देहात ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने कहा कि वह नशे का आदी हो गया था। अपने परिवार वालों को सबक सिखाने और उनके तानों का बदला लेने के लिए उसने भतीजे की हत्या करने की बात स्वीकार की। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त ब्लेड, घटनास्थल से आरोपी के बाल और उसके शर्ट का टूटा हुआ एक बटन भी बरामद किया है।

खुलासे में मदद करने वाले डॉग दमन को मिलेगा सम्मान
सीओ कांठ अपेक्षा निंबाड़िया ने बताया कि बच्चे की तलाश में पुलिस टीमें पूरे गांव और आसपास तलाश कर रही थी, लेकिन कुछ पता नहीं चला। सीसीटीवी कैमरे में भी कुछ नजर नहीं आ रहा था। ऐसे में एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने दो दिन खोजने के बाद शनिवार को डॉग स्क्वायड की टीम को बुला लिया। टीम में शामिल ट्रैकर डॉग दमन को बच्चे का पहना हुआ बिना धुला कपड़ा सुंघाया गया। जिसके बाद दमन खेत की ओर चल दिया, जो मां और परिजनों द्वारा बताए गए दिशा से ठीक उल्टा था। लेकिन, डॉग दमन पर भरोसा करके पुलिस टीम भी उसके पीछे चल दी। बाद में दमन गन्ने के खेत के पास जाकर रुक गया। वहां पुलिस टीम ने गन्ने के खेत में सर्च ऑपरेशन चलाया तो शव बरामद हो गया। 

घटना स्थल पर सूंघने के बाद डॉग दमन लौटा और बच्चे के चाचा जीशान के आसपास ही मंडराने लगा। जिसके बाद पुलिस ने जीशान को हिरासत में ले लिया। पहले वह गुमराह करता रहा, लेकिन बाद में कड़ाई से पूछताछ करने पर हत्या की बात स्वीकार कर ली। पकड़े जाने से पहले आरोपी पुलिस के साथ घूम-घूम कर बच्चे को खोजने का नाटक कर रहा था। वह पुलिस को गुमराह करके उस दिशा में जाने से भी रोक रहा था, जिधर शव बरामद हुआ है। एसपी देहात ने बताया कि इस हत्याकांड के खुलासे में ट्रैकर डॉग दमन ने बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, इसलिए उसे सम्मानित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- मुरादाबाद: पेट्रोल से परचून की दुकान में लगी आग, झुलसकर महिला की मौत

ताजा समाचार

मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'