बरेली: जिला महिला अस्पताल में जन्मा दो सिर वाला शिशु...गर्भ में हो चुकी थी मौत, प्रसूता की हालत स्थिर

बरेली: जिला महिला अस्पताल में जन्मा दो सिर वाला शिशु...गर्भ में हो चुकी थी मौत, प्रसूता की हालत स्थिर
जिला मिहला अस्पताल में जन्मा दो सिर वाला शिशु।

बरेली, अमृत विचार। जिला महिला अस्पताल में रविवार को तड़के एक महिला ने दो सिर वाले मृत शिशु को जन्म दिया। डॉक्टरों के मुताबिक शिशु की गर्भ में ही मौत हो चुकी थी। जबकि प्रसूता की हालत स्थिर है।

कैंट के गांव बरकलीगंज में रहने वाले राजपाल की पत्नी को प्रसव पीड़ा शुरू होने के बाद रविवार सुबह साढ़े 5 बजे जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सामान्य ढंग से महिला का 5:50 बजे प्रसव कराया गया मगर जिस बच्चे ने जन्म लिया, उसके दो सिर थे। स्टाफ ने जांच की तो बच्चे की धड़कन भी नहीं मिली। उसे फौरन एसएनसीयू ले जाया गया जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एसएनसीयू के डॉ. सुधीर के मुताबिक सात महीने में ही महिला का प्रसव हो गया। शिशु का वजन सामान्य से काफी कम था। संभवत: उसकी गर्भाशय में ही मौत हो गई थी। स्टाफ के अनुसार जिला महिला अस्पताल के करीब 20 साल के इतिहास में कभी भी ऐसे जन्मजात विकृति वाले शिशु ने जन्म नहीं लिया।

कराना चाहिए एनोमली स्कैन अल्ट्रासाउंड
वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. मृदुला शर्मा के अनुसार हर गर्भवती महिला को सामान्य जांचों के साथ एनोमली स्कैन अल्ट्रासाउंड भी कराना चाहिए। यह स्कैन भ्रूण के शारीरिक विकास का पता लगाने के लिए किया जाता है। 18वें से 20वें हफ्ते के बीच कराए जाने वाले इस स्कैन से पता चलता है कि भ्रूण में कोई विकृति तो नहीं है।