Kanpur News: सावधानी और सूझबूझ ही साइबर फ्रॉड से बचाव...इस करें बचाव, ठगी के शिकार होने पर फौरन डॉयल कर यह नंबर

साइबर सेल क्राइम ब्रांच के एक्सपर्ट लगातार कर रहे जागरूक

Kanpur News: सावधानी और सूझबूझ ही साइबर फ्रॉड से बचाव...इस करें बचाव, ठगी के शिकार होने पर फौरन डॉयल कर यह नंबर

कानपुर, अमृत विचार। तेजी से बढ़ते साइबर अपराधों के मामलों को देखते हुए पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के निर्देश पर साइबर सेल क्राइम ब्रांच ने साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने व रोकथाम करने के लिए अभियान चलाया। जिसमें छावनी में 55 बटालियन एनसीसी के 200 नए केडिट्स व गुरुद्वारा बाबा श्रीचंद्र गोविन्द नगर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल व्यापरी वर्ग व अन्य 100-150 लोगों को जागरूक किया गया।

साइबर सेल टीम एक्सपर्ट उपनिरीक्षक पुनीत तोमर व हरेंद्र कुमार के अनुसार अभियान के तहत साइबर सेल अपराध शाखा पिछले काफी समय से दर्जनों स्कूलों के विद्यार्थियों और सार्वजनिक स्थानों पर कैंप व सभा आयोजित करके सैकड़ों लोगों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। तकनीकी के इस दौर में साइबर अपराध में नागरिकों को नए-नए तरीके से ठगा जा रहा है।

साइबर अपराध व ठगी को रोकने के लिये सभी को जागरूक होना होगा। ऐसे अपराध से बचने के लिये हमें सोशल मीडिया प्लेटफार्म को सावधानी व सूझबूझ के साथ प्रयोग करना चाहिए। जिस तरह से आज अपराधियों ने साइबर अपराध को अपराध करने का सशक्त माध्यम बनाया जा रहा है, उससे बचने के लिए स्वंय जागरूक होकर दूसरों को भी जागरूक करना होगा। जागरुकता अभियान को अपने आस-पड़ोस व परिचितों तक पहुंचाना होगा ताकि हर कोई व्यक्ति अपने साथ होने वाले संभावित साइबर अपराध से बचा रहे।

साइबर क्राइम के कुछ मुख्य तरीके :

- केवाईसी करने के नाम पर ठगी। 
- बिजली बिल भुगतान के नाम पर ठगी।
- ओलेक्स पर सामान बेचने व खरीदने के नाम पर फ्रॉड।
- फेक लोन एप फ्रॉड।
- विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी।
- सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, इंस्टा्ग्राम, वाट्सएप, स्नैपचेट, टेलीग्राम के माध्यम से फ्रॉड।
- फेक ट्रेडिंग एप बेबसाइट बनाकर ठगी।
- निवेश और टॉस्क के नाम पर फ्रॉड।  
- एटीएम पर कार्ड बदलकर ठगी करना।
- फर्जी ईमेल आईडी से व्यापार से लुभावने ऑफर देकर ठगी।

साइबर अपराध से बचने के टिप्स :

- किसी को अपना ओटीपी, पिन व पासवर्ड कभी न बताएं।
- रिमोट एक्सिस एप एनीडेस्क, क्विक सपोर्ट, टीम वियूवर कभी न करें डाउनलोड।
- मोबाइल पर आए यूपीआई लिंक को कभी न करें क्लिक।
- अंजान लिंक में कभी न भरें अपनी बैंक की गोपनीय जानकारी। 
- फर्जी बैंक कर्मचारी बनकर कॉल करने वालों को कभी न दें कोई जानकारी।
- सस्ता और आसान लोन देने वाले एप डाउनलोड करने से बचें। 
- ओलेक्स और फेसबुक पर महंगे सामान सस्ते में बिकते देखकर लालच में न आएं। 
-वाट्सएप मैसेंजर में अंजान लोगों की फ्रेंड रिक्ववेस्ट स्वीकार न करें। 
- सोशल मीडिया पर को सुरक्षित रखने के लिए लगाये टू स्टेप वेरीफिकेशन। 

हेल्पलाइन नंबर 1930 पर करें कॉल : 

एक्सपर्टस् ने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार भी लोगों को साइबर अपराधों से बचाने और जागरूक करने के लिए सकारात्मक कदम उठा रहा है। इसके लिए नेशनल साइबर क्राइम रिर्पोटिंग पोर्टल बनाया गया है। जहां से भी कोई भी व्यक्ति साइबर अपराधों के बारे में जानकारी हासिल कर सकता है और अपराध होने पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके खाते से निकाली गई रकम को फ्रीज करा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Sawaan 2024: श्रावण मास के दूसरे सोमवार को लेकर डायवर्जन...यातायात पुलिस ने तैयारियां की पूरी, यहां चेक कर रूट मैप