पीलीभीत-मैलानी रेलवे ट्रैक बहाल, नियमित ट्रेन संचालन के लिए यात्रियों को करना होगा इंतजार

पीलीभीत, अमृत विचार। बाढ़-बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हुआ पीलीभीत-मैलानी रूट 19वें दिन बहाल हो गया। ट्रायल के बाद रिपोर्ट मंडलीय अधिकारियों को भेज दी गई है। रूट पर अभी माल गाड़ियों का संचालन शुरू किया गया। नियमित ट्रेन संचालन के लिए रेल यात्रियों को इंतजार करना होगा।
जनपद में बीते आठ जुलाई को बाढ़-बारिश के चलते हालात बेकाबू हो गए थे। कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया था। वहीं बाढ़-बारिश के चलते पीलीभीत-भोजीपुरा रुट पर जहानाबाद रेलवे क्रासिंग के समीप और पीलीभीत-मैलानी रूट पर शाहगढ़-संडई हॉल्ट के बीच रेलवे ट्रैक की पुलिया पानी के तेज बहाव के चलते बह गई थी। दोनों ही स्थानों पर रेलवे ट्रैक हवा में झूल गए थे। इसके चलते दोनों रूटों पर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था।
रेल अफसरों की देखरेख में बीती 22 जुलाई को जहानाबाद के समीप क्षतिग्रस्त रेल ट्रैक को दुरुस्त कर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया था। इधर शाहगढ़-संडई के बीच भी कटान स्थल पर तेजी से रेस्टोरेशन कार्य कराया गया। मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव ने भी यहां पहुंचकर कराए जा रहे कार्यों का जायजा लिया था।
एडीआरएम राजीव अग्रवाल उवं एईएन सुरेंद्र कुमार की देखरेख में दिन-रात काम कराया गया। शुक्रवार को कार्य पूरा होने के बाद विधिवत ट्रायल किया गया। मरम्मत किए गए ट्रैक से पहले इंजन और उसके बाद मालगाड़ी गुजारी गई। काम पूरा होने के बाद रिपोर्ट मंडलीय अधिकारियों को भेजी गई है।
नियमित ट्रेन संचालन के लिए नोटिफिकेशन का इंतजार
पीलीभीत-मैलानी रूट पर शाहगढ़-पीलीभीत के बीच आमान परिवर्तन कार्य पूरा होने के बाद अभी तक मात्र मालगाड़ियों और कुछ समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा था। रेलवे बोर्ड ने चार जुलाई को पत्र जारी कर उक्त रुट पर तीन नई पैसेंजर ट्रेनों के साथ शाहगढ़ पैसेंजर ट्रेन का पीलीभीत तक विस्तार किए जाने की स्वीकृति दी थी, लेकिन शाहगढ़-संडई के बीच रेल ट्रैक क्षतिग्रस्त होने से नियमित ट्रेनों का संचालन नहीं हो सका है। इधर अब ट्रैक दुरुस्त हो चुका है। रेल अधिकारियों की मानें तो नोटिफिकेशन आने के बाद नियमित ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
शाहगढ़-संडई हॉल्ट के बीच रेस्टोरेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है। ट्रायल भी हो चुका है। अभी मालगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद नियमित ट्रेनों का संचालन शुरू कराया जाएगा। -राजेंद्र सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, इज्जतनगर मंडल
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: बाढ़ और बारिश ने तबाह किए 1028 आशियाने, पीड़ितों को 48 लाख 7 हजार की मिली मदद