बरेली: शाही के गौसगंज गांव में बवाल के 8 और आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

बरेली: शाही के गौसगंज गांव में बवाल के 8 और आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

बरेली/शाही, अमृत विचार। शाही के गांव गौसगंज में 19 जुलाई को हुए सांप्रदायिक बवाल के आठ और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन्हें शनिवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। इससे पहले 35 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

गौसगंज में 16 जुलाई को ताजिये निकालने के दौरान हिंदू और मुस्लिम पक्ष के लोगों में कहासुनी हुई थी। हिंदू पक्ष का आरोप है कि अगले दिन मुस्लिम पक्ष ने बैठक कर बवाल करने की योजना बनाई। आरोपी अब्दुल ने 19 जुलाई को एक महिला के चेहरे पर लेजर लाइट डालकर छेड़छाड़ की। इसका विरोध करने पर उसने 65 लोगों को इकट्ठा कर हिंदू पक्ष पर लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इसमें पूर्व प्रधान के बेटे की मौत हो गई थी।

पुलिस ने शनिवार को इस मामले में गौसगंज के यासीन उर्फ आसीन, उमर, निसार अली, रियासत अली, इसरार अहमद, नाजिम, बुंदन, बख्श और हासम को गिरफ्तार किया। हालांकि अब्दुल के जिन दो बेटों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है, वे अभी पुलिस के हाथ नहीं आए हैं।

पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मानुष पारीक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में एक नामजद था, बाकी सात के नाम विवेचना में सामने आए थे। बाकी आरोपियों को तलाश किया जा रहा है। इधर, शनिवार को भीम आर्मी के एक प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मानुष पारीक से मुलाकात कर मुस्लिम पक्ष के लोगों को निर्दोष बताया।

ये भी पढ़ें- बरेली: ओला उबर की तरह शहर में ई-रिक्शा आनकॉल सर्विस की तैयारी, 'फ्यूज इट' एप बनाया

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें