रामपुर: पति कर रहा दूसरी शादी...महिला ने मांगे जेवर तो सास ने रिश्तेदारों से पिटवाया

रामपुर: पति कर रहा दूसरी शादी...महिला ने मांगे जेवर तो सास ने रिश्तेदारों से पिटवाया
demo image

रामपुर, अमृत विचार। बहू को सास से अपने जेवर मांगना भारी पड़ गया। सास ने रिश्तेदारों से कहकर अपनी बहू को पिटवा दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों पर  रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

पटवाई थाना क्षेत्र के गांव नदनऊ निवासी मरियम का कहना है कि उसके दो बच्चे हैं। वह बच्चों के साथ गांव में ही रहती है। जबकि उसके पति उत्तराखंड में काम करते हैं। महिला का आरोप है कि उसका पति पिछले कुछ माह से घर पर नहीं आ रहे हैं और न ही खर्चा भेज रहे हैं।

जब महिला ने अपने पति से बात की तो उसके पति ने बताया कि वह उसे छोड़ रहा है और यहीं पहाड़ पर दूसरी शादी करने जा रहा है। साथ ही पत्नी से अपने मायके जाने की बात कही। जिसके बाद महिला ने जब अपनी सास फरजाना से जेवर मांगे तो महिला की सास ने अपने रिश्तेदार मौफीस और ननदोई से उसके साथ मारपीट करवाई। वहीं पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है।