Unnao: एडीआरएम और सीडब्ल्यूएम ने गंगा रेलवे पुल का किया निरीक्षण: मिली खामियां, गले हुये टर्फ और जर्जर स्लीपर देख हुए हैरान

दो घंटे अप और डाउन लाइन की देखी हकीकत

Unnao: एडीआरएम और सीडब्ल्यूएम ने गंगा रेलवे पुल का किया निरीक्षण: मिली खामियां, गले हुये टर्फ और जर्जर स्लीपर देख हुए हैरान

उन्नाव, अमृत विचार। कानपुर लखनऊ रेल रूट पर हाई स्पीड की ट्रेनों के संचालन को लेकर पिछले कई दिनों से अप और डाउन लाइन की मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। इधर रेलवे पुल के ट्रैक जर्जर होने के कारण पिछले दिनों डीआरएम ने निरीक्षण किया था। 

जिसके बाद बुधवार को लखनऊ मंडल के एडीआरएम और चीफ वर्कशाप मैनेजर टीम के साथ गंगाघाट के रेलवे पुल का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां तमाम जगहों पर जर्जर स्लीपर और टर्फ देख वह दंग रह गये। उन्होंने मरम्मत को लेकर मातहतों को निर्देशित किया है।

बता दें, बुधवार एडीआरएम सचिन वर्मा, चीफ वर्कशाप मैनेजर राकेश कुमार मातहतों के साथ गंगाघाट रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां टीम के साथ पुश ट्राली में बैठकर वह रेलवे पुल पर पहुंचे। रेलवे पुल के निरीक्षण के दौरान  कई स्थानों पर जर्जर स्लीपर और टर्फ में गहरे गड्ढे देख वह ट्राली से नीचे उतर गये। 

जिसके बाद पैदल ही करीब दो घंटे तक अप और डाउन लाइन का निरीक्षण किया। जहां जगह-जगह गले हुये टर्फ देख वह हैरान रह गये। उन्होंने पुल पर जर्जर हो चुके टर्फ और स्लीपर ब्लॉक लेकर अप और डाउन लाइन की मरम्मत का कार्य किये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि इस रूट पर ट्रेनों का अधिक भार रहता है, जिस कारण लंबा ब्लॉक भी नहीं लिया जा सकता है। निरीक्षण के बाद वह वापस लौट गये।

यह भी पढ़ें- कासगंज: भीषण गर्मी और उमस से अकुलाए बच्चे; प्राथमिक विद्यालय में छात्र हुआ बेहोश, अध्यापकों के फूले हाथ-पांव, पढ़ें पूरा मामला

 

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे