Unnao: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, वृद्ध घायल, परिजनों में मचा कोहराम
उन्नाव, अमृत विचार। मवेशी चराते समय बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़ा अधेड़ आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं चपेट में आने से पास खड़ा वृद्ध भी गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि बीघापुर तहसील क्षेत्र के बिहार थानांतर्गत गांव अलावलपुर (मण्डफहा) में बुधवार दोपहर करीब तीन बजे हो रही बारिश के बीच आकाशीय बिजली तेज गर्जना के साथ नीम के पेड़ पर गिर गई।
बारिश से बचाव के लिए इसी पेड़ के नीचे खड़े मवेशी चराने आए कन्हई लाल (55) पुत्र बजरंगी व मुन्नू सैनी पुत्र स्व. पराग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। जिसमें कन्हई की मौके पर मौत हो गयी।
वहीं मुन्नू भी इसमें झुलस कर गंभीर घायल हो गया। जिसे परिजनों ने पास के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। दिवंगत कन्हई की मौत की खबर से बेटे अमित, सुमित व पत्नी मुन्नी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
तहसीलदार अरसला नाज ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल अभिषेक व नायब तहसीलदार अशोक शुक्ला ने मौके पर जांच की है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दैवीय आपदा के लिए अनुमन्य आर्थिक मदद प्रभावित परिवार को दिलाई जाएगी।