बहराइच: लापरवाही पर इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, सब इंस्पेक्टर समेत तीन निलंबित 

बहराइच: लापरवाही पर इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, सब इंस्पेक्टर समेत तीन निलंबित 

बहराइच, अमृत विचार। नानपारा कोतवाली क्षेत्र में तीन दिन पूर्व कांवड़ के लिए सामान लेने जा रही बाइक सवार युवतियों से अश्लील हरकत के बाद उनपर धारदार हथियार से हमला किया गया था। पुलिस ने मामले को 24 घंटे छिपाते हुए दूसरे दिन केस दर्ज किया था। इस मामले में कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। जबकि उप निरीक्षक समेत तीन को निलंबित कर दिया गया है। 

कोतवाली नानपारा अंतर्गत एक गांव निवासी तीन युवतियां शनिवार को बाइक से कांवड़ यात्रा के लिए सामान लेने जा रही थी। क्षेत्र के बोधवा चौराहे के पास बाइक सवार युवतियों से एक चिकवा ने अश्लील हरकत की। विरोध करने पर मांस काटने वाले हथियार से हमला कर दिया था। शोर सुनकर बचाने आई गांव की महिला और युवक पर भी हमला किया था। तहरीर मिलने के बाद भी पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। रविवार शाम को मीडिया में मामला आया तो पुलिस हरकत में आई। सीओ राहुल पांडेय के निर्देश पर समुदाय विशेष के नौ लोगों पर केस दर्ज हुआ। सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में फजीहत होने पर एसपी ने कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने कोतवाल आरके सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। जबकि सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार, दो हेड कांस्टेबल इंद्रासन यादव और अबरार खान को निलंबित कर दिया है।

ये भी पढ़ें -महाकुंभ प्रयागराज: कुम्भ में उठी पहचान पत्र की मांग, स्वामी हरि गिरि महाराज ने उठाया मुद्दा

ताजा समाचार