Kanpur News: युवती ने CM Yogi से मांगी इच्छा मृत्यु...पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, जानें- पूरा मामला

कानपुर की युवती ने सीएम योगी से इच्छा मृत्यु मांगी

Kanpur News: युवती ने CM Yogi से मांगी इच्छा मृत्यु...पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, जानें- पूरा मामला

कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर थानाक्षेत्र में रविवार को पुराना शिवली रोड निवासिनी एक युवती ने पुलिस पर भूमाफियाओं को बचाने और न्याय न करने से प्रताड़ित होकर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिस पर पुलिस अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। 

पुराना शिवली रोड निवासिनी पीड़िता अंकिता के अनुसार वर्तमान में वह पुणे में रहकर प्राइवेट नौकरी करती है। उसके अनुसार भाई रितेश की 19 अगस्त 2020 को मृत्यु हो चुकी है। भाई के मौत के बाद 6 दिसंबर 2020 को उसके पिता राम लखन की भी संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मौत हो गई थी। पीड़िता का आरोप है, कि उसके भाई की पत्नी रेणु ने पिता के मकान के फर्जी दस्तावेज तैयार कर तथा एक व्यक्ति से सांठगांठ करके उक्त मकान नंबर के संपूर्ण भाग का पंजीकृत बैनामा पत्नी के नाम करा लिया।

पीड़िता का आरोप है, कि वह और उसकी बड़ी बहन अभिलाषा की अनुपस्थिति में उस व्यक्ति ने 5 अक्टूबर 2022 को रात में कमरों का ताला तोड़कर सारा सामान गायब कर दिया तथा पूरे मकान पर कब्जा कर लिया। आरोप है पूरी घटना घर पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। आरोप है, कि रात में उस व्यक्ति व उसके बेटे के साथ आए गुर्गों ने सीसीटीवी ही क्षतिग्रस्त कर दिए। पीड़िता अंकिता के अनुसार घटना की जानकारी होने पर वह कल्याणपुर थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

आरोप लगाया कि मुकदमे में विवेचना के दौरान विवेचक ने आरोपियों से साठगांठ करके नामित आरोपी के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल कर दी। आरोप है, कि जब उसकी ओर से प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों को दरकिनार करते हुए सभी आरोपियों के विरुद्ध विवेचना समाप्त कर दी। पीड़िता को इस विषय की जानकारी आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हुई। पीड़िता अंकिता के अनुसार जब विवेचक से विवेचना के संबंध में जानकारी की तब विवेचक ने उनसे अभद्रतापूर्ण शब्दों का उच्चारण किया। जिसको लेकर वह भयभीत हैं।

पीड़िता अंकिता का रविवार सुबह एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें उसने आरोप लगाया कि भूमाफियाओं को बचाने और न्याय ना मिल पाने पर प्रताड़ित होकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है। जिसके बाद पुलिस ने मामले में फिर से जांच शुरू कर दी है। 

थाना कल्यानपुर से संबंधित युवती का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें युवती ने अपनी भाभी व पुलिस पर आरोप लगाए गए हैं। प्रकरण की जांच की गई है। जांच में सामने आया है, कि युवती के पिता और भाई की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है, भाई की मृत्यु के बाद युवती की भाभी के द्वारा पूरी प्रापर्टी का बैनामा कर दिया गया है। युवती द्वारा पूर्व में कल्यानपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

विवेचना के दौरान युवती की भाभी के द्वारा न्यायालय में रिट दाखिल किया था जिसमें न्यायालय ने पूरे प्रकरण को पारिवारिक डिस्प्यूट बताते हुए मीडिएशन के लिए भेजा गया था। मीडिएशन असफल होने पर पुलिस ने भाभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मुकदमे में आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल हो चुका है। युवती से वार्ता कर यह स्पष्ट किया गया कि इस प्रकरण में साक्ष्य उपलब्ध कराए जाएंगें उनके आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी। 
- अभिषेक पांडेय, कल्याणपुर 

ये भी पढ़ें- कानपुर के गंगा तटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़: हर-हर गंगे के उद्धोष लगा कर रहे गंगा स्नान, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात