सीएम ग्रिड योजना: 141 करोड़ से बनेंगी 3 और सड़कें, कानपुर में आर्य नगर से लेकर यहां तक बनेंगी सड़कें

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

यूरिडा ने नगर निगम के तीसरे चरण की कार्ययोजना शासन को भेजी

कानपुर, अमृत विचार। सीएम ग्रिड योजना के तहत शहर की 3 और सड़कें बनेंगी। नगर निगम ने 141.10 करोड़ रुपये से सड़कों को बनाने के लिये अतिरिक्त कार्ययोजना तैयार की है। शासन से अनुमोदन के लिये निर्माण एजेंसी अर्बन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर एजेंसी (यूरिडा) ने शुक्रवार को पत्र भेजा है। तृतीय चरण के तहत आर्य नगर से गैस्ट्रोलीवर अस्पताल, घंटाघर से मुरे कंपनी रोड और सचान चौराहा बर्रा से रतनलाल नगर तक सड़कें बनेंगी।

सीएम-ग्रिड्स योजनान्तर्गत 2024-25 के अतिरिक्त कार्ययोजना के अनुमोदन के लिये यूरिडा ने शुक्रवार को नगर विकास विभाग के विशेष सचिव को पत्र लिखा है। उ.प्र. शासन ने निर्देशित किया है कि प्राविधानित बजट के दृष्टिगत लगभग  2 हजार करोड़ की कार्ययोजना प्रस्तुत की जाए। 

इसी को ध्यान में रखते हुये नगर निगम इसके पहले प्रथम और द्वितीय चरण में 10 सड़कों को बनाने की स्वीकृति ले चुका है। इसी क्रम में अब नगर निगम ने 141.10 करोड़ की अतिरिक्त कार्ययोजना प्रस्तावित की है। जिसे शासन से अनुमोदन के लिये प्रस्तुत किया गया है। इसमें कुल 8300 मीटर सड़क का निर्माण किया जाना है।  

प्रस्तावित सड़कों का नाम

- लिटिल फ्लॉक्स स्कूल से आर्य नगर चौराहा होते हुये बंग भवन व राजीव पेट्रोल पम्प से आर्य नगर चौराहा होते हुये गैस्ट्रो लीवर हॉस्पिटल तक सड़क का निर्माण। लंबाई 2200 मीटर, लागत 37.40 करोड़।
- घंटाघर चौराहा से नरोना चौराहा होते हुये मुरे कम्पनी रोड से कैथरिन्स रोड से घंटाघर चौराहा तक (सर्कुलर रोड) सड़क का विकास एवं उन्नयन कार्य। लंबाई 3200 मीटर, लागत 54.40 करोड़।
- सचान चौराहा बर्रा से डबल चौराहा होते हुये हरमिलाप मिशन स्कूल, रतनलाल नगर तक सड़क का समेकित विकास एवं उन्नयन कार्य। लंबाई 2900 मीटर, लागत 49.30 करोड़।

ये भी पढ़ें- कानपुर में निवेश के नाम पर 500 से अधिक लोगों की हड़पी रकम: मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया, रुपये वापस मांगने पर गाली-गलौज की

संबंधित समाचार