Video: सीतापुर में पौधारोपण अभियान में नाराज हुईं राज्यपाल, कहा-पता होता ऐसा कार्यक्रम होगा तो मैं नहीं आती
.jpg)
सीतापुर, अमृत विचार। जिले में पौधारोपण अभियान के लिए पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रशासनिक अफसरों और वन विभाग पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि आप लोग पेड़ लगाने में महज खानापूर्ति कर रहे हैं, पता होता ऐसा कार्यक्रम होगा तो मैं नहीं आती।
दरअसल राज्यपाल शनिवार को जिले के खैराबाद में सेना के ग्राउंड पर आयोजित पौधारोपण अभियान से जुड़े कार्यक्रम में पहुंची थीं। जहाँ उन्होंने बड़े पेड़ों के लिए छोटे गड्ढे खोदे जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मां के नाम पर पेड़ लगाने पर आप लोग महज खानापूर्ति कर रहे हैं।
सीतापुर
— Amrit Vichar (@AmritVichar) July 20, 2024
वृक्षारोपण के दौरान नाराज हुई राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
जिला प्रशासन के अफसरों और वन विभाग पर जताई नाराजगी
राज्यपाल बोली पता होता ऐसा कार्यक्रम होगा तो मैं नही आती
मां के नाम पर पेड़ लगाने पर आप लोग कर रहे खानापूर्ति-राज्यपाल@GovernorofUp @UPGovt @GovernorofUp #Video… pic.twitter.com/i5G1J8WGDI