रामपुर : ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली में आमने-सामने की भिड़ंत, चालक की मौके पर मौत

नहर वाले रोड पर हुआ हादसा, मचा कोहराम

रामपुर : ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली में आमने-सामने की भिड़ंत, चालक की मौके पर मौत

रामपुर,अमृत विचार। शनिवार तड़के गंज क्षेत्र में नहर वाले रोड पर 16 टायर ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। जिसमें ट्रक चालक की मौत हो गई। जबकि, हेल्पर घायल हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार दो लोग भी घायल हैं।

जिला बरेली के थाना मीरगंज के गांव जाम निवासी 35 साल का ओमपाल 16 टायरा का ट्रक चालक था। शनिवार तड़के करीब चार बजे वह अपने रिश्तेदार प्रताप सिंह के साथ ट्रक को लेकर बाजपुर जा रहा था कि गंज क्षेत्र में नहर वाली पुलिया पर सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़त हो गई। जिसमें ट्रॉली का अगला हिस्सा निकल गया। लेकिन, पिछला हिस्सा ट्रक में फंस गया। हादसे के बाद ट्रक चालक की मौके ही मौत हो गई। उसमें बैठा प्रताप घायल हो गया। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। उसके बाद घायलों को अस्पताल ले लाया गया। ओमपाल को मृत घोषित कर दिया। जबकि प्रताप और ट्रैक्टर-ट्रॉली में घायल दो लोगों का उपचार कराया जा रहा है।    

हादसे के बाद ट्रक के हुए दो हिस्से
हादसा इतना भयंकर था कि ट्रक दो टुकड़ों में बंट गया, जिसके बाद मौके पर जाम भी लग गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। उसके बाद क्रेन से ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक को एक किनारे करवाया। उसके बाद जाम खुल सका। लोगों ने राहत की सांस ली। मौत के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।

नहर वाले रोड पर ट्रक और ट्रैक्टर-ट्राली की भिड़ंत हो गई। जिसमें ट्रक चालक की मौत हो गई है । चालक का रिश्तेदार भी  घायल हो गया। ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार दो लोग घायल हो गए।- विजय पाल सिंह,इंस्पेक्टर गंज।

ये भी पढे़ं : रामपुर : खेलते समय लापता हुआ आठ साल का बच्चा, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे