Unnao: अलग-अलग सड़क हादसों में किसान समेत दो की मौत, एक की हालत गंभीर, परिजनों में मची चीख पुकार

Unnao: अलग-अलग सड़क हादसों में किसान समेत दो की मौत, एक की हालत गंभीर, परिजनों में मची चीख पुकार

उन्नाव, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र के उन्नाव-सरोसी मार्ग पर देररात शहर से लौट रहा बाइक सवार अचानक सामने आए आवारा मवेशी से टकरा गया। इसमें चालक व पीछे बैठा साथी गंभीर घायल हो गया। उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। वहीं मौरावां थानाक्षेत्र में फसल की रखवाली कर लौट रहे किसान की वाहन की टक्कर से मौत हो गई। संबंधित थानों की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। 

केस-1

सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव ख्वाजगीपुर के करोवन निवासी किशन राठौड़ (25) पुत्र कैलाश खेती के साथ आइसक्रीम का ठेला लगाता था। बुधवार को वह किसी काम से शहर आया था। देररात वापस लौटते समय उन्नाव-सरोसी मार्ग पर कुद्दू खेड़ा गांव के पास अचानक उसकी बाइक के सामने आवारा मवेशी से टकरा गया। इसमें किशन व पीछे बैठा गांव का ही मनीष पुत्र राज कुमार गंभीर घायल हो गये। 

राहगीरों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान किशन की सांसे थम गईं। वहीं मनीष का इलाज चल रहा है। हादसे की जानकारी पर परिजन पहुंचे और शव देख बेहाल हो गए। भाई लाखन ने बताया कि वह पांच भाइयों में छोटा था और उसकी शादी नहीं हुई थी। जवान बेटे की मौत से मां बसंती व अन्य परिजन बेहाल हैं। गुरुवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया। एसएचओ प्रमोद मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम कराया गया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

केस-2

मौरावां थानाक्षेत्र के लउआ सिंघन गांव निवासी राज बहादुर (48) पुत्र चंद्रपाल दुबई में कारपेंटर था। वहां से एक साल पहले वह वापस लौटा था। बताते हैं कि उसे इसी 24 जुलाई को फिर जाना था। बुधवार को वह खेत में फसल की रखवाली करने गया था। जहां से लौटते समय थानाक्षेत्र के परेंदा-हिलौली मार्ग पर गांव के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। 

जानकारी मिलने पर परिजन पहुंचे और उसे पहले मौरावां फिर लखनऊ के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान मौत होने पर शव लेकर घर लौटे और पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौरावां पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम कराया। उसकी मौत से पत्नी गुड्डी, मां कुंती सहित अन्य परिजन बेहाल हैं।

यह भी पढ़ें- Banda: बेसिक शिक्षा विभाग में फर्राटा भर रही तबादला एक्सप्रेस; महज 16 दिनों में हटाए गए विपिन, अब अव्यक्तराम को मिली कमान

 

ताजा समाचार