Kanpur: हैलट में शुरू हुई रेटिना की जटिल सर्जरी, मरीजों को होगी सुविधा, इन विधियों से होंगे ऑपरेशन...

Kanpur: हैलट में शुरू हुई रेटिना की जटिल सर्जरी, मरीजों को होगी सुविधा, इन विधियों से होंगे ऑपरेशन...

कानपुर, अमृत विचार। रेटिना की बीमारी से जूझ रहे मरीजों के लिए यह खबर राहत भरी है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में तीन विधियों से रेटिना के ऑपरेशन की सुविधा शुरू हो गई है। कई मरीजों के ऑपरेशन सफलता पूर्वक किए जा चुके हैं। अभी तक हैलट अस्पताल की ओपीडी में रेटिना में दिक्कत वाले तमाम मरीज पहुंचते थे, इन्हें दवा के माध्यम से ठीक करने का प्रयास किया जाता था या उन्हें निजी अस्पताल में ऑपरेशन कराने की सलाह दी जाती थी। 

नेत्र रोग विभाग के डॉ. परवेज खान ने बताया कि रेटिना का ऑपरेशन आइरिस, स्क्लेरल और गूल्ड आईओएल विधि से किया जा रहा है। निजी अस्पताल में रेटिना के ऑपरेशन पर कम से कम 40 से 50 हजार रुपये खर्च आता है। लेकिन हैलट अस्पताल में अधिकतम खर्च 10 हजार रुपये है। यह राशि भी इसलिए चुकानी पड़ती है, क्योंकि लगाया जाने वाला लेंस मरीज को खरीदना पड़ता है। 

मरीजों की हर समस्या का समाधान 

मोतियाबिंद जब काफी पुराना हो जाता है और आंखों के अंदर का कैप्सूल फट जाता है तो ऑपरेशन काफी मुश्किल होता है। इस स्थिति में आंखों में लेंस भी नहीं लग पाता है। ऐसे में मरीज की आंखों की रोशनी बचाना मुश्किल होता है। इसके अलावा जब आंखों के पर्दे की झिल्ली फट जाती है तो भी ऑपरेशन मुश्किल होता है। लेंस गिर जाने की स्थिति में भी आंखों की रोशनी चली जाती है। लेकिन अब इन सब समस्याओं का भी इलाज अस्पताल में संभव है। 

इन लक्षणों पर हो जाएं सावधान

- अलग सी रोशनी की किरणें या धागे जैसी हिलने वाली वस्तुएं दिखना।
- आंख के किनारों से वस्तुएं अंधेरी जैसी दिखना या उनका धुंधला दिखाई देना।
- आंख में किसी प्रकार चोट लगने की वजह से भी रेटिना में दिक्कत होती है।
- आनुवांशिक कारणों की वजह से भी आंख की रेटिना पर काफी असर पड़ता है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: जीएसटी की बाधा, आटो पार्ट्स कारोबार रह गया आधा, कारोबारी बोले- टैक्स की पेचीदगी से हो चुके परेशान

 

ताजा समाचार

संसद परिसर में ‘धक्का-मुक्की’ के आरोप में राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज मामला क्राइम ब्रांच को सौंपा गया
Kanpur: सेवानिवृत्त रिजर्व बैंककर्मी की मौत; दबंगों की पिटाई से पेट की आंतें फट गईं थीं, गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ था विवाद
Lucknow accident: एनएचआई पर तिरछे खड़े ओवरलोड डंपर से टकराई बस, एक दर्जन से ज्यादा घायल
किसानों के लिए मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, कैबिनेट ने 2025 सत्र के लिए नारियल की MSP बढ़ाई
Kanpur में चार चोर और कारोबारी गिरफ्तार: बंद मकानों से आभूषण चोरी करके सराफा कारोबारी को बेचते थे, पांचों आरोपी भेजे गए जेल
एक देश, एक चुनाव के लिए 39 सदस्यीय संयुक्त संसदीय समिति गठित, पीपी चौधरी JPC अध्यक्ष नियुक्त