Banda: बेसिक शिक्षा विभाग में फर्राटा भर रही तबादला एक्सप्रेस; महज 16 दिनों में हटाए गए विपिन, अब अव्यक्तराम को मिली कमान

Banda: बेसिक शिक्षा विभाग में फर्राटा भर रही तबादला एक्सप्रेस; महज 16 दिनों में हटाए गए विपिन, अब अव्यक्तराम को मिली कमान

बांदा, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा विभाग में इन दिनों में तबादला एक्सप्रेस फर्राटा भर रही है, बीते एक पखवारा पहले यहां बीएसए बनाए गए विपिन कुमार को शासन ने चलता कर दिया है। अब अव्यक्तराम तिवारी को यहां का नया बेसिक शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

गुरुवार को शासन स्तर से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का एक बार फिर से तबादला कर दिया गया है, यहां आंग्ल भाषा प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज एसोसिएट प्रोफेसर रहे अव्यक्तराम तिवारी की तैनाती की गई है। बता दें कि बीती दो जून को ही यहां तैनात रहीं प्रिंसी मौर्य को हटाकर विपिन कुमार की नियुक्ति की गई थी। 

हालांकि विपिन कुमार यहां आने से पहले औरैया जिले में अपने पूर्व कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में फंसे थे और इसे लेकर शासन की खासी किरकिरी हुई थी। बताया जाता है कि भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे विपिन कुमार महज कुछ सालों बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाए जाने पर सत्ता के गलियारों में भी चर्चाओं का बाजार गरम हो चला था, ऐसे में शासन ने गुरुवार को उन्हें यहां से हटाकर राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ में समग्र शिक्षा विशेषज्ञ बना दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Banda News: ग्याहरवीं मोहर्रम पर निकला जुलूस, कर्बला में सुपुर्दे खाक हुए ताजिया, कई स्थानों पर लुटाए गए लंगर

 

ताजा समाचार