बदायूं: गंगा स्नान के दौरान तीन बच्चे डूबे, एक की मौत...परिवार में कोहराम

गुरुवार को गंगा स्नान को गए थे तीन बच्चे, दो को ग्रामीणों ने बचाया

बदायूं: गंगा स्नान के दौरान तीन बच्चे डूबे, एक की मौत...परिवार में कोहराम

बदायूं, अमृत विचार। थाना उसहैत क्षेत्र के गांव अहमद नगर बछौरा के पास बह रही गंगा में नहाते समय तीन बच्चे डूबने लगे। घाट पर मौजूद लोग चिल्लाए। ग्रामीणों ने गंगा में छलांग लगा दी। दो बच्चों को बाहर निकाल लिया गया लेकिन एक बच्ची गंगा में बह गई। तकरीबन एक किलोमीटर दूर बच्ची का शव बरामद हुआ। मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मचा है।

उसहैत थाना क्षेत्र के गांव अहमदन नगर बछौरा निवासी सुभाष कश्यप की बेटी कीर्ति (10), राजकुमार का बेटा पवन (12) और नन्हें लाल की बेटी दीक्षा (8) गर्मी से राहत पाने को पास में बह रही गंगा किनारे गए थे। वह तीनों स्नान करने के लिए गंगा में उतर गए। गंगा में पानी का स्तर ज्यादा था। इसी दौरान तीनों का पैर फिसल गया। वह गंगा में गहराई में चले गए। घाट पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया। ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और बच्चों को बचाने के लिए गंगा में कूद गए। कुछ समय के बाद पवन और दीक्षा को गंगा से बाहर निकाल लिया। 

कीर्ति की तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। अन्य ग्रामीणों ने भी बच्ची की तलाश के लिए गंगा में छलांग लगाई। तकरीबन दो घंटों की मशक्कत के बाद डूबने वाले स्थान से तकरीबन एक किमी दूर कीर्ति का शव भी बरामद हो गया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विवेक कुमार सिंह पुलिस बल के साथ गंगा घाट पहुंचे। शव पोस्टमार्टम के लिए कहा लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।

ये भी पढ़ें- बदायूं: पत्नी की हत्या करने के दोषी को आजीवन कारावास, लगा इतने का जुर्माना 

ताजा समाचार