बाराबंकी : मौरंग लदे डंपरों की सफाई पर बहा रहे प्रतिदिन 10 हजार ली. पानी
मानक विपरीत मुख्य मार्ग के किनारे चल रहा वॉशिंग सेंटर
देवा, बाराबंकी: अमृत विचार । मानकों को दरकिनार कर खोले गए वॉशिंग सेंटर में प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बर्बाद किया जा रहा है लेकिन विभागीय अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी मौन धारण किए हुए हैं इस वाशिंग सेंटर में मौरंग लदे डंपरों को धोने का काम किया जाता है।
देवा फतेहपुर मार्ग पर आदर्श कॉलेज आॅफ एजुकेशन के ठीक बगल में एक वॉशिंग सेंटर खोला गया है। जिसमे मौरंग लादकर आए डंपरों की मौरंग को पानी से साफ किया जाता है। जिसके लिए बोरिंग कर पंपिंग सेट से पानी निकाला जाता है एक डंपर के मौरंग की ढुलाई में करीब 2 घंटे का समय लगता है और एक डंपर की ढुलाई के करीब 10 हजार लीटर पानी खर्च होता है और प्रतिदिन इस वॉशिंग सेंटर पर करीब 20 से 25 डंपर की मौरंग साफ की जाती है।
जिससे लिए प्रति डंपर 1500 तक चार्ज लिया जाता है। हाईवे के किनारे चल रहे इस वॉशिंग सेंटर पर लोडर गाड़ियों के आने से सड़क की पटरियां धंस गई हैं। जिसके कारण लोडर गाड़ियां उसमे फंस भी जाती है और कभी कभार देवा फतेहपुर मार्ग पर जाम की नौबत आ जाती है। मुख्य मार्ग के किनारे चल रहे इस वॉशिंग सेंटर पर आज तक किसी अधिकारी की नजर नहीं पड़ी। जिसको लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। एसडीएम सदर आर जगत सांई ने बताया कि इस मामले की जानकारी नहीं है। नायब तहसीलदार को भेज कर जांच कराई जाएगी यदि वॉशिंग सेंटर मानक के विपरीत हैं तो इस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी
यह भी पढ़ें- बाराबंकी : बेपटरी शिक्षा व्यवस्था, खतरे में नौनिहालों का भविष्य